Shilpa Shetty Birthday: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस और सबको अपनी फिटनेस से हैरान करने वाली शिल्पा शेट्टी आज 47 साल की हो चुकी हैं। शिल्पा अपने काम के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। कुछ सालों से वह पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस के चलते भी चर्चा में थीं। हालांकि उन्होंने बहुत समझदारी से उस बात को हैंडल किया। इससे पहले वह अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खबरों में बनी रही थीं।
फिल्म ‘धड़कन’ में दोनों ने एक साथ काम किया था, उसके बाद दोनों को कभी साथ में काम करते नहीं देखा गया। बॉलीवुड के गलियारों में दोनों के रिश्ते की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन ये रिश्ता काफी बुरे पड़ाव पर आकर खत्म हुआ था, जिसने एक्ट्रेस को बुरी तरह तोड़ दिया था। एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि अक्षय ने उन्हें चीट किया था और इसी कारण दोनों अलग हुए थे।
शिल्पा शेट्टी के साथ रिश्ते में रहते अक्षय की लाइफ में आई थीं ट्विंकल
अक्षय कुमार और शिल्पा जिस वक्त रिलेशनशिप में थे, उसी बीच अक्षय की मुलाकात ट्विंकल खन्ना से हुई। दोनों ने साथ में ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ फिल्म में काम किया था। अक्षय को ट्विंकल इतनी पसंद आईं कि उन्होंने फिल्म के सेट पर ही उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया और कुछ ही समय बाद दोनों ने शादी भी कर ली।
दोनों की शादी के कुछ समय बाद शिल्पा ने अक्षय संग अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी थी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था,”जब मैं अक्षय से मिली थी तो मुझे लगा था कि वह मेरी दुनिया है। अगर ये रिश्ता खत्म हो गया तो मैं भी खत्म हो जाऊंगी। लेकिन आज ये रिश्ता नहीं है। मुझे आज सुकून मिलता है कि वह रिश्ता अब नहीं है। जो पास नहीं रहता और नजरों से दूर हो जाता है वह फिर अपने आप ही दूर हो जाता है।” एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि अक्षय ने उनके साथ टू टाइमिंग की।
ट्विंकल से नाराज नहीं शिल्पा
भले ही ट्विंकल खन्ना के कारण उनका और अक्षय का रिश्ता टूटा था। लेकिन शिल्पा को ट्विंकल से कोई नाराजगी नहीं रही। उन्होंने खुद कहा था,”ट्विंकल से मुझे कोई शिकायत नहीं है। इन सब में उसकी कोई गलती नहीं है। अगर मेरा ही बॉयफ्रेंड मुझपर चीट करे तो इसमें दूसरी महिला की क्या गलती। अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया और जब उनकी जिंदगी में कोई और आ गया तो उन्होंने मुझे छोड़ दिया।”