फेमस संत प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी आए दिन वृंदावन पहुंचते रहते हैं। कुछ दिनों पहले एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी वाइफ देबिना पहुंचे थे और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा ने भी वहां जाकर महाराज से आशीर्वाद लिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बीच की बातचीत सामने आई है।
बता दें कि शिल्पा-राज ने उस समय प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की है, जब उन पर एक बिजनेसमैन ने 60 करोड़ के फ्रॉड का आरोप लगाया। हालांकि, इस मामले में सेलेब्स के वकील का बयान भी सामने आ गया था। चलिए अब बताते हैं कि एक्ट्रेस ने महाराज से क्या बात की।
शिल्पा-राज ने की प्रेमानंद महाराज से मुलाकात
प्रेमानंद महाराज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो शेयर किया गया है। इसमें सबसे पहले महाराज कहते हुए सुनाई देते हैं कि हमारी यही प्रार्थना रहेगी कि जीवन भी एक अभिनय है, मान लो हम एक अभिनय है। आपको पति का अभिनय, आपको पत्नी का अभिनय है, कहीं माता का अभिनय है, कहीं पुत्र का अभिनय है।
ये सब अभिनय करते हुए पूरा जीवन हमें व्यतीत करना है। लेकिन जीवन किसके लिए व्यतीत करना है? यह प्रश्न का समाधान चाहिए। हम धन कमाते हैं। हम सब कुछ करते हैं। भोगों के लिए, सुविधा के लिए। सुविधा किसके लिए? जीवन के लिए। लेकिन जीवन किसके लिए? प्रश्न यहां खड़ा हो जाता है।
शिल्पा शेट्टी ने किया ये सवाल
अगर जीवन परमात्मा के लिए है, तो हमारा जीवन धन्य हो गया। नहीं तो ना आपका अभिनय रहेगा ना आपका धन रहेगा ना आपका शरीर रहेगा एक समय वह आने वाला है, जो हमारा नाम चिन्ह भी मिटा देगा। इसके आगे प्रवचन देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमारी प्रार्थना है भगवान ने आपको वृंदावन भेजा और यहां संत समागम में आए, तो कुछ नियम ले लो… नाम जप का। इसके बाद महाराज एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज से सवाल करते हैं, “नाम जप करते हैं। नियम पूर्वक।”
इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “आप हमको बताइए कि हमको क्या करना चाहिए? फिर महाराज कहते हैं कि एक छोटा सा काउंटर ले लीजिए और उसमें 10,000 नाम 24 घंटे में जप लीजिए।
राज कुंद्रा ने ऑफर की किडनी
लास्ट में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी ऑफर की। दरअसल, महाराज ने राज से सवाल किया कि कोई नशा तो नहीं करते हो। इसके जवाब में राज ने कहा नहीं। फिर राज ने आगे कहा, “मैं आपको पिछले दो साल से फॉलो कर रहा हूं। सोशल मीडिया पे तो छाए हो आप और जो मतलब मैं जब आ रहा था यहां पे सोच रहा था कि मैं क्या पूछूं सब एक सवाल पूछते हैं कुछ पूछना चाहिए, तो जो भी सवाल मेरे मन में आ रहा था अगले दिन उसका आंसर मिल रहा था। आपके जरिए इंस्टाग्राम पर।”
राज ने आगे कहा, “आज का यूथ और जनरेशन सब आपको फॉलो कर रहा है और आपके जो आप ज्ञान देते हो इतने हेल्पफुल है आने वाली पीढ़ियों के लिए, तो मेरे पास कोई सवाल नहीं है बस मैं इतना कहना चाहता हूं कि मैं जानता हूं पिछले 10-20 साल से किडनी फेल के साथ चल रहे हो, मैं आज कहना चाहता हूं कि कभी मैं आपके काम आ सकता हूं तो आज एक किडनी मेरी आपके नाम।”
इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा, “नहीं नहीं नहीं तुम स्वस्थ रहो सुखी रहो प्रसन्न रहो मैं भगवान की कृपा से एकदम स्वस्थ हूं और जब तक उनका बुलावा नहीं आएगा तब तब तक ये किडनी हमको ले नहीं जाएगी और जब बुलाया आ जाएगा, तो जिसका आ जाता है फिर उसको जाना पड़ता है। पर आपका सद्भाव हम बहुत हृदय से स्वीकार करते हैं। आप स्वस्थ रहो आप प्रसन्न रहो।”