बुधवार, 12 दिसंबर को ईशा अंबानी और आनंद पिरामल शादी के बंधन में बंध गए। इनकी शादी में सेलेब्रिटी, बिजनेसमैन यहां तक कि नेता भी मौजूद थे। ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन और शिल्पा शेट्टी भी दिखीं। ये दोनों ही बेहद खूबसूरत दिख रही थी। लेकिन सबसे खास बात तो यह है कि इन दोनों को आराध्या बच्चन पोज़ करना सिखाती दिखीं। बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने ऐश्वर्या के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसने फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा। ऐश्वर्या, शिल्पा और आराध्या की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
ईशा और आनंद की शादी में ऐश्वर्या ने लाल रंग की सब्यसाची द्वारा डिजाइन की साड़ी पहनी थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। तो वहीं शिल्पा शेट्टी ने तहिलिआनी द्वारा डिजाइन की साड़ी पहनी थी। आराध्या भी नारंगी रंग के लहंगे में बेहद प्यारी लग रही थी। शिल्पा शेट्टी ने और भी कई सेलेब्रिटी जैसे- करण जौहर, रेखा और गौरी खान के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की।

ईशा और आनंद की शादी एक बहुत ही ग्रैंड शादी थी और इनकी प्री-वेडिंग पार्टी काफी शानदार तरीके से उदयपुर में हुई थी। ईशा और आनंद की शादी मुकेश अंबानी के मुंबई वाले घर से हुई थी। इनकी शादी पूरे रिती-रिवाज के साथ हुई थी। ईशा और आनंद की शादी में बॉलीवुड के दिग्गजों ने परफॉर्म तो किया ही साथ ही हॉलीवुड की सिंगर बियोंसे ने भी अपने हिट गानों पर परफॉर्म किया। बियोंसे को इंडियन लुक में देखकर उनके फैन्स बेहद खुश हुए।


