शिवसेना के एक विधायक ने महाराष्ट्र विधानसभा में बॉलीवुड फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के मुद्दे को गुरुवार को उठाया और आरोप लगाया कि इसके निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली ने तथ्यों से छेड़छाड़ किया। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होनी है। ठाणे से विधायक प्रताप सरनाइक ने इस मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया कि फिल्म अच्छी भावना वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि भंसाली ने पूरी तरह से इतिहास के तथ्यों को नजरअंदाज कर दिया और मराठा शासक बाजीराव पेशवा के वंशजों ने ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि निर्देशक ने तथ्यों से छेड़छाड़ किया और यह अनुचित है। उन्होंने सदन से अनुरोध किया कि फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले विधानसभा सदस्यों के लिए एक विशेष शो का आयोजन किया जाए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को सौंपे एक ज्ञापन में विधायक ने उनसे फिल्म को तब तक रिलीज नहीं देने का अनुरोध किया जब कि फिल्म के विवादास्पद दृश्यों को हटा नहीं दिया जाता।