बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अक्सर किसी ना किसा वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। अभिनेत्री अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शर्लिन चोपड़ा ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
हालांकि वह एक्ट्रेस बड़े पर्दे से दूर हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने पहले राज कुंद्रा और साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके चलते वह चर्चा में रहीं। एक्ट्रेस अक्सर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से पंगा लेती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स को लेकर चौंकाने वाला बयान दे दिया है। जिससे वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।
शर्लिन ने फिल्ममेकर महेश भट्ट और रामगोपाल वर्मा पर रिजेक्ट करने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बेवजह ही रिजेक्ट कर दिया जाता था। जिसकी वजह से वह सुसाइड करने के बारे में सोचने लगी थीं।
महेश भट्ट और रामगोपाल वर्मा पर लगाए रिजेक्ट करने के आरोप
शर्लिन ने हाल ही में ‘फ्री प्रेस जर्नल’ से बातचीत में कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर सभी ने मुझे रिजेक्ट किया है। महेश भट्ट और राम गोपाल वर्मा ने भी मुझे रिजेक्ट कर दिया था। मैं कारण नहीं जानती। वो बस यही कहते थे कि ‘नहीं तुम में वो बात नहीं है। नमकीन नहीं हो। वैसे अभी मैं दुनिया भर का सोडियम ले कर चल रही हूं। लेकिन यह ठीक है। मेरे सिर पर भगवान का आशीर्वाद है। लोग आज मेरी इज्जत करते हैं। आज मेरे पास सभी अच्छी चीजें हैं। मुझे सभी से बहुत सम्मान मिला है।’
सुसाइड करने की सोचने लगी थीं शर्लिन
शर्लिन चोपड़ा ने आगे कहा कि बार बार रिजेक्ट किए जाने और असफलता के कारण एक वक्त ऐसा भी आया, जब मुझे आत्महत्या का ख्याल आया। पिता की मौत के बाद मैं एकदम टूट गई थी। लेकिन फिर मैंने खुद को संभाला।
इसी के साथ शर्लिन ने यह भी बताया कि उनके कैसा लड़का चाहिए। शर्लिन ने कहा कि वह एक ऐसा पार्टनर चाहती हैं, जो करोड़पति हो, झूठा न हो और पूरी तरह से उन्हें लेकर लॉयल हो। बता दें कि शर्लिन ने साल 2005 में फिल्म ‘टाइम पास’ से शर्लिन ने बॉलीवुड में कदम रखे। इसके बाद वह ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर’ और ‘रकीब’, ‘रेड स्वास्तिक’, ‘दिल बोले हड़िप्पा’ और ‘कामसूत्र 3डी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।