एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (sherlyn chopra) अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से छाई रहती हैं। वो अपनी बोल्ड और सिजलिंग अदाओं के साथ-साथ बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। उनके कारनामे और बड़े बयान अक्सर लोगों का ध्यान खींच ही लेते हैं। ऐसे में अब उन्होंने राहुल गांधी की शादी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। कांग्रेस नेता इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर मीडिया में छाए हुए हैं। हाल ही में सोनिया गांधी से एक किसान महिला ने पूछा था कि वो उनकी शादी कब कराएंगी? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि वो ही लड़की खोज दें तो करा देंगी। अब शर्लिन चोपड़ा ने उनसे शादी के लिए हां कर दिया है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। शर्लिन चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे सवाल किया जाता है कि वो राहुल गांधी से शादी करना चाहेंगी? इस पर वो बेबाकी से जवाब भी देती हैं और कहती हैं कि ‘हां क्यों नहीं।’ लेकिन वो इस दौरान एक शर्त भी रख देतती हैं और कहती हैं कि वो चाहेंगी कि शादी के बाद उनका सरनेम चोपड़ा ही रहे। इसे ना बदला जाए। एक्ट्रेस के इस स्टेटमेंट के बाद वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की बौछार ही लग गई। लोगों ने खूब रिएक्शन्स दिए हैं।
शर्लिन चोपड़ा के वीडियो पर ने दिए ऐसे रिएक्शन्स
अगर शर्लिन चोपड़ा के राहुल गांधी से शादी वाले वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘ऐसे लोगों को वो अपनी नौकरानी ना रखें।’ दूसरे ने लिखा, ‘राहुल गांधी को अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करना इससे शादी करके।’ तीसरे ने लिखा, ‘राखी सावंत वाला नशा इसने भी किया है।’ चौथे ने लिखा, ‘आप तो कर लेगीं आंटी लेकिन वो नहीं करेंगे कुंवारा ज्यादा पसंद करेंगे।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तुमसे तो कभी नहीं करेंगे।’ इसी तरह से लोग शर्लिन के वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं। उनके बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
साजिद के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब वो ऐसे बयान देकर चर्चा में हैं। इससे पहले भी वो कई बार विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं। अपने बयानों के चलते लाइमलाइट लूट चुकी हैं। एक्ट्रेस तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने साजिद खान पर आरोप लगाए थे और उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर निकालने में अपनी पूरी जान लगा दी थी। हालांकि, वो ऐसा नहीं कर पाई थीं। उन्होंने उन्हें बाहर कराने के लिए पुलिस स्टेशन तक के चक्कर काटे थे और साजिद के खिलाफ शिकायत तक दर्ज कराई थी।