Sherlyn Chopra: एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने सुपरस्टार अक्षय कुमार का चैलेंज जब सोशल मीडिया पर देखा तो उन्होंने भी ठान लिया कि वह इस चैलेंज को पूरा करके रहेंगी। अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में मेंशन किया कि लड़के और लड़कियां इस चैलेंज को एक्सेप्ट करें। ऐसे में शर्लिन ने अक्षय कुमार के इस चैलेंज #bottlecapchallenge को एक्सेप्ट किया। एक्ट्रेस ने इस बीच एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिख रहा है कि कैसे शर्लिन इस चैलेंज को पूरा करती हैं।
वीडियो में शर्लिन चोपड़ा अक्षय कुमार की तरह टांग घुमा कर सामने रखी बॉटल के ढक्कर को मारती हैं। ऐसे में बॉटल का ढक्कन फिरकी लेता हुआ गिर पड़ता है। शर्लिन के इस स्टंट वीडियो के देख उनके फैंस काफी हैरत में हैं कि उन्होंने कैसे ये काम कर डाला। इस वीडियो में अब कमेंट्स की बहार आने लगी। इस बीच कई लोग कहते नजर आए, ‘शर्लिन के एटीट्यूड से छलकता है कि ‘लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं। ‘ तो किसी ने कहा- ‘वाह शर्लिन क्या बात है, तुम सही में बोल्ड और ब्यूटीफुल हो।’ किसी ने कहा- ‘गजब ही कर दिया भाई..।’
https://www.instagram.com/p/BzdDFb4hn2-/
बता दें, अक्षय कुमार ने ऐसा ही एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से बुधवार 3 जुलाई को फैंस के साथ शेयर किया था। अपने वीडियो में अक्षय रफ-एंड-टफ वाले लुक के साथ अपना फेवरेट एक्शन मूव करते देखे गए थे। इस वीडियो में अक्षय अपने पैर से बॉटल बिना गिराए ढक्कन को गिराते दिखे थे।
अक्षय वीडियो में घूमकर किक मारते नजर आते हैं। इस वीडियो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा था कि वह ये चैलेंज लड़के और लड़कियों को दे रहे हैं। करके दिखाइए। अक्षय ने ये भी बताया था कि उन्होंने @JasonStatham से इंस्पॉयर होकर इस चैलेंज को लिया है।

