Shehzada Trailer Out: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, कल इस फिल्म का दिलचस्प ट्रेलर रिलीज होने के बाद आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक और कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई जा रही है। वहीं फिल्म में मनीषा कोईराला और परेश रावल भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन फिल्म में मनीषा कोईराला के बेटे के रोल में नजर आएंगे।
कैसा है शहजादा का ट्रेलर?
3 मिनट 3 सेकेंड के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग देखने को मिलती है। फिल्म का ट्रेलर देखकर अक्षय कुमार की फिल्म एंटरटेनमेंट की याद आती है, फिल्म का कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा ही है, जिसमें गरीब एक्टर को बाद में पता चलता है कि वो अमीर घर का शहजादा है।
फिल्म के म्यूजिक और सोनू निगम की आवाज सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं, और उन्हें एक अच्छी फिल्म की उम्मीद है। फिल्म 10 फरवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।