‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) अब तक का सबसे सफल सीजन रहा है। इस सीजन को ‘बिग बॉस’ का आइकॉनिक सीजन कहा जाता है। शो के हर कंटेस्टेंट ने इस सीजन को सुपरहिट बनाया था। आज भी लोग ओटीटी ऐप्स पर शो का रिपीट टेलीकास्ट देखना पसंद करते हैं। दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने इस सीजन को जीता था। जबकि आसिम रियाज शो के फर्स्ट रनर-अप बने।
इसके अलावा शो में रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आरती सिंह बिग बॉस 13 के टॉप 6 में शामिल थे। शो में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। शो जीतने के कुछ समय बाद ही सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। इस खबर से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा था। अब हाल ही में पारस छापड़ा ने सिद्धार्थ और शहनाज को लेकर बात की है।
पारस ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद
हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान पारस छाबड़ा ने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया। उन्होने कहा कि मुझे बताया गया था कि जब सिद्धार्थ ने अंतिम सांस ली थी तो शहनाज वहां मौजूद थीं और मुझे लगता है कि जिस व्यक्ति के साथ आप इतने करीब होते हैं, उसे उस अवस्था में देखना बहुत मुश्किल होता। उसके लिए ये पल देखना बहुत मुश्किल होता है। शाहनाज को देखकर मुझे सिद्धार्थ की याद आती है। समझ नहीं आता कैसे शहनाज ने इतना सहा होगा। वह चीजों से कैसे निपटती होगीं क्योंकि उसे दूसरों से भी ऐसे कमेंट्स मिलते थे और उसे रोजाना सिद्धार्थ शुक्ला की याद आती थी।’
आध्यात्मिक था पारस और सिद्धार्थ का लगाव
पारस ने आगे कहा कि मैं सिद्धार्थ से आध्यात्मिक तौर जुड़ा था। हम देर रात और सुबह तक बैठते थे और महादेव और अन्य आध्यात्मिक चीजों के बारे में बात करते थे और इस तरह हम जुड़े रहे। इसे टेलीविजन पर नहीं दिखाया जा सकता था क्योंकि वे ज्यादा धार्मिक या राजनीतिक बातचीत नहीं दिखा सकते थे इसलिए लोगों को अक्सर लगता है कि वे नहीं जानते कि सिद्धार्थ और मैं कैसे जुड़े।’