बिगबॉस 13 में बनी Sidnaaz की जोड़ी हमेशा याद की जाएगी। सिद्धार्थ शुक्ला जिनका करीब दो साल पहले निधन हो चुका है, शहनाज आज भी उन्हें नहीं भूल पाई हैं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस में हुई थी। सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज पूरी तरह से टूट गई थीं और उन्हें नॉर्मल होने में काफी समय लग गया। हालांकि अब वो पहले वाली शहनाज फैंस को देखने को नहीं मिलतीं।
वह काफी बदल चुकी हैं, पहले शहनाज जितनी चुलबुली हुआ करती थीं अब उतनी ही गंभीर हो गई हैं। सिडनाज के फैंस अब भी दोनों के नाम के एक साथ जोड़े रखना चाहते हैं। लेकिन हाल ही में The Kapil Sharma Show में शहनाज ने कहा कि वह लाइफ में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।
दरअसल उन्होंने सलमान खान के कहने पर ऐसा कहा। सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ की टीम के साथ
कपिल के शो में प्रमोशन करने के लिए गए थे। जहां उन्होंने शहनाज से कहा,”लेकिन तुम मूव ऑन करने के लिए तैयार हो? इसपर शहनाज ने कहा हां, तो सलमान ने बोले- तो कहो ब्रिंग इट ऑन, शहनाज बड़े ही स्टाइल में कहती हैं ब्रिंग इट ऑन मैन।”
सलमान ने आगे कहा,”सिद्धार्थ का इंतकाल हो गया कुछ साल पहले। लेकिन लोग सिडनाज सिडनाज करते हैं। अब वो दुनिया में नहीं रहा,वो जहां भी होगा वो भी चाहेगा कि ये लाइफ में आगे बढ़े और इसके भी बच्चे हों। लेकिन कुछ लोग हैं जो सोशल मीडिया पर सिडनाज सिडनाज लगाकर रखते हैं।” सलमान खान की बात सुनकर शहनाज के चेहरे से साफ नजर आ रहा था कि वह सिद्धार्थ को याद कर रही हैं।
सलमान खान ने दी मूव ऑन करने की सलाह
इसके बाद सलमान ने कहा,”लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ हैं जो सिडनाज सिडनाज लेकर…क्या जिंदगी भर यह कुंवारी रहेगी क्या? और जितने भी यह सिडनाज सिडनाज करते हैं, उनमें से एक को इसने चुन लिया वो खुद बोलेगा कि हां मैं तुम्हारे लिए ठीक हूं। किसी की बातें सुनना नहीं। अपने दिल की सुनो और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ो।”
बता दें कि इस दिनों शहनाज, सलमान खान स्टारर फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू पर काफी खुश हैं और बधाई दे रहे हैं। शहनाज इससे पहले कई पंजाबी म्यूजिक एल्बम में आई हैं, लेकिन बॉलीवुड में काम करने का उनका ये पहला मौका था।