बिग बॉस 13 से मशहूर हुईं शहनाज गिल की दोस्ती शो के दौरान ही सिद्धार्थ शुक्ला से हुई। सिद्धार्थ शो के विनर बने थे और दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई थी। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी ये दोस्ती बरकरार रही मगर फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने शहनाज गिल की जिंदगी बदलकर रख दी। सिद्धार्थ शुक्ला का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया।

सिद्धार्थ या शहनाज ने कभी अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक नहीं किया था मगर शहनाज ने अब सालों बाद इस बात का जिक्र किया है कि सिद्धार्थ के निधन से उनकी जिंदगी में काफी प्रभाव पड़ा था। रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए शहनाज गिल ने बताया कि सिद्धार्थ के निधन ने उन्हें मैच्योर बना दिया। शहनाज ने कहा, “सिद्धार्थ ने मुझे बहुत परिपक्वता दे दी है। जब वो सब कुछ हुआ, उसके बाद मैं मैच्योर हो गई, नहीं तो वही बिग बॉस वाली होती।”

धर्मेंद्र को लेकर आ रही खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा पोस्ट, फैंस ने लिखा- आपका वीरू…

बाद में बातचीत में, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सिंगल हैं या किसी रिलेशनशिप में हैं, तो शहनाज़ ने जवाब दिया, “चलो इसे राज़ ही रहने देते हैं। आप किसी भी रिश्ते की, यहाँ तक कि शादी की भी, ज़मानत नहीं दे सकते।” अदाकारा ने अपनी निजी ज़िंदगी को निजी रखने पर ज़ोर देते हुए कहा, “जब मेरे बच्चे होंगे, तब मैं उनके चेहरे भी नहीं दिखाऊँगी, जब तक कि वे लोगों के सामने आना न चाहें।”

ज़रीन खान की प्रेयर मीट पर लड़खड़ाकर गिरे जितेंद्र, फैंस को हुई चिंता तो तुषार कपूर ने दिया अपडेट