बॉलीवुड एक्टर और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर चर्चा में हैं। कपिल अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। बीते बुधवार को मेकर्स ने फिल्म का टीजर लॉन्च किया। वहीं अब कपिल शर्मा शहनाज गिल के शो ‘देसी वाइब्स’ में प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं।

दोनों ने ढेर सारी बातें की और एक दूसरे के साथ पपाराजी को पोज दिए। लेकिन इसी बीच शहनाज ने कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा और शहनाज का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कपिल ने की शहनाज की तारीफ

दरअसल कपिल शर्मा हाल ही में शहनाज के शो देसी वाइब में पहुंचे। यहां दोनों ने फिल्म से लेकर कॉमेडियन के करियर पर ढेर सारी बात की। इसी दौरान कपिल ने पैपराजी के सामने कहा कि शहनाज उनकी फेवरेट हैं और कहा कि वह वहुत प्यारी हैं।

वहीं शहनाज गिल इस वीडियो में कुछ ऐसा कह जाती हैं। कि लोगों को उनका रवैया पसंद नहीं आया। एक्ट्रेस ने कपिल के साथ पोज देने के बाद पपाराजी को थैंक्यू बोला और कहा कि चले जाओ। चलो जाओ अब। वीडियो में एक्ट्रेस ने यह बात दो से तीन बार दोहराई। ये बात उनके फैंस को पसंद नहीं आई।

शहनाज गिल पर भड़के फैंस

इस वीडियो पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘मीडिया के साथ यही व्यवहार अगर कोई बॉलीवुड सेलेब या स्टार किड करता तो यही कमेंट सेक्शन कुछ और होता।’ एक यूजर ने कहा कि ‘जब काम हो गया तो सबको भगा रही हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘सिद्धार्थ ने बनाया एक घमंड देखो इनका।’

बता दें कि कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कपिल एक डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं। जो रेटिंग और एल्गोरिदम की दुनिया से जूझता है। शहाना गोस्वामी ने उनकी पत्नी और एक गृहिणी की भूमिका निभाई है। फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है।