मनोरंजन जगत की मशहूर अदाकारा शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को हैरान कर दिया है। उनके चाहने वाले और करीबियों के लिए इस बात को कबूल पाना मुश्किल हो रहा है कि अभिनेत्री अब उनके बीच नहीं रहीं। 42 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाली शेफाली की मौत पर संशय बना हुआ है। मौत के तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन, अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेकिन, इससे पहले रिपोर्ट्स में उनकी मौत को लेकर अलग-अलग संदेह जताए जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि हार्ट अटैक आया, तो कोई कहता है कि जवान दिखने के लिए ट्रीटमेंट ले रही थीं तो वहीं कुछ कहते हैं कि हार्ट ब्लॉकेज था। बीते दिन ही लेटेस्ट रिपोर्ट में डॉक्टर्स ने संदेह जताया कि उनका निधन लो बीपी की वजह से हुआ। ऐसे में शेफाली की मौत की वजह की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती जा रही है।

इसी बीच अब ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर नया खुलासा किया गया है। उनकी करीबी दोस्त ने हैरान करने वाली बात बताई है। शेफाली की करीबी दोस्त पूजा घई ने बीते दिन ही जर्नलिस्ट विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू बताया कि एक्ट्रेस ने मौत के कुछ घंटे पहले ही विटामिन सी की ड्रिप ली थी। लेकिन पूजा ने एक बात ये भी साफ की कि विटामिन सी की ड्रीप लेना आम बात है। उन्होंने कहा कि हम सभी विटामिन सी की लेते हैं। उनका मानना है कि कोविड के बाद लोगों ने जितना संभव हो सका उतना नियमित रूप से विटामिन सी लिया। वो कहती हैं कि विटामिन सी हर कोई लेता है, वो भी लेती हैं। इसे उन्होंने सामान्य बात बताई।

शेफाली जरीवाला ने ली थी ये ड्रिप

पूजा घई ने आगे बताया कि जब शेफाली के घर पर जांच के लिए पुलिस पहुंची थी तो वो वहीं पर थीं। पुलिस ने उस व्यक्ति को बुलाया था, जिसने अभिनेत्री को IV ड्रिप दी थी। ताकि ये पता लगाया जा सके कि एक्ट्रेस कौन सी दवा ले रही थीं। शख्स से बात करने के बाद पता चला कि उन्होंने IV ड्रिप ली थी। पूजा ने ये भी साफ किया कि इंडस्ट्री में एंटी-एंजिंग ट्रीटमेंट और IV ड्रिप लेना आम बात है। उन्होंने दुबई की चर्चा की कि वहां पर क्लिनिक और सैलून में ये ड्रिप दिखाई देंगे। पूजा कहती हैं कि वो एक पेशे में थीं तो अपना बेस्ट करना चाहती थीं। वो सबसे अच्छी दिखती थीं।

मौत से पहले व्रत पर थीं शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून की देर रात को हुआ। उस समय खबर सामने आई कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हे गया लेकिन, बाद में जांच में पता चला कि अभनेत्री ने घर में सत्यनारायण की पूजा रखी थी, जिसकी वजह से उन्होंने पूरा दिन कुछ नहीं खाया था। पुलिस को पूछताछ में हाउस हेल्प ने बताया कि एक्ट्रेस ने उस दिन 3 बजे के बाद फ्रीज में रखे खाने को खाया था, जिसके कुछ घंटों बाद ही वो बेहोश हो गई थीं। उनके पति पराग त्यागी जबतक अस्पताल पहुंचे तब तक वो दम तोड़ चुकी थीं। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उन्हें डेड घोषित कर दिया, जिसके बाद कूपर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अब शुरुआती रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उनके निधन की वजह लो बीपी हो सकती है। हालांकि, सही वजह से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगी।

‘हर कोई अच्छा दिखना चाहता है’ जब शेफाली जरीवाला ने मानी थी बोटॉक्स और फिलर कराने की बात- मैं प्रो हूं इसमें