मनोरंजन जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 27 जून को एक्ट्रेस का निधन हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। शेफाली की मौत को लेकर संदेह पिछले चार दिनों से बरकरार था। इस बीच कई बातें निकलकर सामने आईं। कोई उनकी मौत की वजह ब्यूटी ट्रीटमेंट को बता रहा है तो ये सामने आ रहा है कि शेफाली व्रत पर थीं और खाना ना खाने की वजह से उनका बीपी लो हो सकता है, जिसकी वजह से जान गई। ऐसे में सभी को उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था। अब ये रिपोर्ट सामने आने के बाद भी उनकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है।
शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। हाल ही में उनकी दोस्त पूजा घई ने ब्यूटी ट्रीटमेंट की बात भी कही। मौत के कुछ घंटे पहले अभिनेत्री ने विटामिन सी IV ड्रिप ली थी। लोग कहीं ना कहीं इसे भी उनकी मौत की एक वजह बता रहे हैं। शेफाली की मौत ने ना केवल परिवार बल्कि करीबी लोगों और फैंस तक को झकझोरकर रख दिया है। हर कोई शॉक्ड है कि वो एकदम फिट थीं तो उनका निधन अचानक कैसे हो सकता है। इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई लेकिन, उनकी मौत की गुत्थी सुलझने की बजाय और भी उलझ गई है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो शेफाली जरीवाला की बॉडी का पोस्टमार्टम कूपर हॉस्पिटल में हुआ, जो पांच फोरेंसिक डॉक्टरों ने किया था। अब डॉक्टर्स भी शेफाली की मौत की वजह एक दम सटीक नहीं बता पाए हैं। इसकी वजह से उन्होंने टिशू सैंपल को पोस्टमार्टम हिस्टोलॉजी के लिए भेज दिया है और कलीना फोरेंसिक लैब में विसरा को केमिकल ऐनालिसिस के लिए रखा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हिस्टोपैथोलॉजी तभी होती है जब नॉर्मल पोस्टमार्टम से मौत की वजह नहीं पता चलती है। केमिकल टेस्ट के लिए विसरा रखा जाता है। ऐसे में अब ये दोनों रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि एक्ट्रेस की मौत किस वजह से हुई।
शेफाली ने ली थी बासी चावल और एंटासिड दवाएं
इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि जिस दिन शेफाली की मौत हुई उस दिन वो पूरे दिन व्रत पर थीं। उनके घर में सत्यनारायण की पूजा हुई थी। उनके हाउसहेल्प ने भी बताया था कि एक्ट्रेस ने व्रत के बाद फ्रीज में रखे खाने को खाया था, जो कि एक दिन पहले बना था। अब इसे लेकर बताया जा रहा है करीब 8.30 बजे अभिनेत्री ने फ्राइड राइस खाए थे, जो कि बासी थे। इसे खाने के बाद शेफाली को उलझन होने लगी थी और एसिड बनने लगा था। इसके लिए उन्होंने एंटासिड दवा ली थी। बताया जा रहा है कि शेफाली ने पेंटाप्राजोल 40 एमजी और 30 एमजी डोमपेरिडोन ली थी। यही नहीं, मौत से पहले अभिनेत्री ने एंटी-एजिंग की ड्रिप भी ली थी।
शेफाली की मौत को लेकर बताया जाता है कि करीब सवा दस बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई। साढ़े दस बजे वो बेहोश गईं। तभी पराग त्यागी कुत्ते को टहलाने के लिए नीचे गए थे। उनको बुलाया गया तो एक्ट्रेस ने आंख ही नहीं खोली। फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।