Shefali Jariwala Death: 19 साल की उम्र में ‘कांटा लगा’ गाने से रातों-रात सनसनी मचाने वाली एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। उन्होंने अपने करियर में कई टीवी शो, फिल्में और ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो किए। अब ऐसे अचानक एक्ट्रेस के निधन की खबर सुन हर कोई हैरान हो गया है। बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस को कार्डियक अरेस्ट आया था और उन्हें मृत अवस्था में मुंबई के Bellevue Multispeciality Hospital (अंधेरी) लाया गया। सबसे पहले इस खबर को पत्रकार विक्की लालवानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया।
विक्की की पोस्ट के मुताबिक, शेफाली को उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग अस्पताल ले गए थे। इस खबर की पुष्टि अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने की, जिन्होंने कहा कि शेफाली की मौत उनके लाए जाने से पहले ही हो चुकी थी। उनके पति और कुछ अन्य लोग शव के साथ थे। साथ ही यह भी बताया कि अब शेफाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं शेफाली जरीवाला अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गई हैं।
कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन, मृत हालत में लाया गया हॉस्पिटल
19 साल की उम्र में छा गई थीं शेफाली
टीवी और सिनेमा की चकाचौंध भरी दुनिया में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही अपनी चमक बिखेर दी। इस लिस्ट में शेफाली जरीवाला का नाम भी शामिल है। उन्होंने महज 19 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपनी चमक बिखेर दी। एक्ट्रेस ने सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से धमाकेदार एंट्री की थी। इसके बाद वह रातों-रात सनसनी बन गई और आज सालों बाद भी फैंस उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से ही ज्यादा जानते थे।
टीवी शो और फिल्मों में भी किया काम
शेफाली ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अहमदाबाद से पूरी की थी। इसके बाद वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए मुंबई आई थीं। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। ‘कांटा लगा’ गाने की अपार सफलता के बाद शेफाली ने कई मशहूर टीवी शो और फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ (2004) और ‘हुडुगारू’ (2011) जैसी फिल्मों में छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिकाएं निभाईं। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने रियलिटी शो ‘बूगी वूगी’, ‘नच बलिए 5’, ‘नच बलिए 7’ और ‘बिग बॉस 13’ में भी हिस्सा लिया था।
शेफाली की नेट वर्थ
अब बात करते हैं उनकी कमाई की। टाइम्स बुल और अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली की नेट वर्थ करीब 1 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये में करीब 7.5 करोड़ रुपये है। एक्ट्रेस शो, मूवीज और सीरीज में अभिनय करके कमाई करने के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पर प्रायोजित पोस्ट से भी अच्छी कमाई करती थीं।