Shefali Jariwala Last Rites: टीवी से लेकर फिल्मों तक में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को इंडस्ट्री में ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता था। आखिरी घड़ी तक उन्हें इसी नाम से ही पुकारा गया। शेफाली की ये इच्छा भी थी। एक्ट्रेस के निधन ने ना केवल उनके परिवार बल्कि फैंस तक को झकझोरकर रख दिया। इंडस्ट्री में शोक की लहर है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। बीते दिन ही एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया, जहां दिल को दहला देने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। बेटी की मौत से मां का बुरा हाल हो गया है। अंतिम संस्कार के बाद उनके शब्द रहे, ‘मेरी बच्ची को कोई ले आओ वापस, मेरी जान चली गई।’ वो बेटी के अंतिम संस्कार में बदहवास नजर आईं।

‘बिग बॉस 13’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून की देर रात को हुआ। वो महज 42 साल की थीं। खबरों का मानें तो बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। हसबैंड पराग त्यागी समेत तीन अन्य लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद 28 जून की शाम को ओशिवारा श्मशान घाट में एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में पति पराग के अलावा शेफाली के पिता और बहन भी मौजूद रहे। ऐसे में बेटी की जलती चिता को देखकर मां का कलेजा फट गया। पराग भी बिलखकर रोते देखे। लेकिन, मां को संभालना मुश्किल था।

रो-रोकर हुआ मां का बुरा हाल

शेफाली जरीवाला की मां का हाल काफी बुरा दिखा। इसे देखकर किसी का भी कलेजा फट जाएगा। उनके आंसू थमने का नाम ही नहीं रहे थे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रो-रोकर उनका बुरा हाल हो चुका है। बेटी के अंतिम संस्कार के बाद मां रोते हुए कहती हैं, ‘मेरी जान गई। मेरी जान चली गई। मेरी बच्ची को कोई ले आओ वापस। मेरी बच्ची को कोई ले आओ।’ शेफाली की मां का ये वीडियो दिल को कचोट लेने वाला है। टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक शॉक में हैं और यकीन नहीं हो पा रहा है कि एक्ट्रेस अब हमारे बीच नहीं रहीं। अचानक से हुए उनके निधन ने झकझोर कर रख दिया है।

शेफाली जरीवाला की मौत पर पारस छाबड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने एक्ट्रेस के निधन का प्रीडिक्शन 10 महीने पहले ही कर दिया था। इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें।