मनोरंजन जगत में ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया। उनका अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया। उनकी मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती जा रही है। तीन हो गए हैं और अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है। शुरुआती रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह को लेकर कई खुलासे हुए हैं। ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट में संदेह जताया जा रहा है कि उनकी बीपी लो हो सकता है। साथ ही ब्यूटी ट्रीटमेंट की बात भी सामने आ रही हैं। इन सब चर्चाओं के बीच उनके चाहने वाले एक्ट्रेस के यूं चले जाने पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। उनके एक्स हसबैंड हरमीत सिंह ने पोस्ट लिखकर दुख जताया था। वहीं, अब उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को भी याद किया है। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद भी उनके बीच खास रिश्ता था।
शेफाली जरीवाला ने पराग त्यागी से पहले फेमस म्यूजिकल जोड़ी ‘मीत ब्रदर्स‘ के हरमीत सिंह से शादी की थी। दोनों ने 2005 में शादी की थी और फिर जल्द ही 2009 में इनका तलाक भी हो गया था। अभिनेत्री ने घरेलू हिंसा जैसे आरोप लगाए थे। ऐसे में अब हरमीत सिंह ने शेफाली के निधन पर फिल्म क्रिटिक विक्की लालवानी के साथ बात की और इस दौरान बताया कि इस खबर ने उनका दिल तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा। लेकिन, समय के साथ सारे घाव भर गए थे।
हरमीत को याद आई शेफाली संग आखिरी मुलाकात
इसी बातचीत में हरमीत ने शेफाली जरीवाला संग अपनी आखिरी मुलाकात के बार में भी बताया और याद करते हुए कहा कि एक शो के लिए वो बांग्लादेश गए थे और इसी शो के दौरान 2-3 साल पहले उनकी मुलाकात दिवंगत एक्ट्रेस से हुई थी। वो शेफाली जरीवाला के साथ एक प्राइवेट प्लेन में वापस आए थे। इस दौरान उनके साथ सनी लियोनी भी थीं। हरमीत ने बताया कि सफर के दौरान शेफाली उनके बगल में बैठी थीं और काफी देर तक बात की थी। हरमीत बताते हैं कि शेफाली के साथ तलाक के बाद भी उनके बीच खास रिश्ता था।
शेफाली के एक्स हसबैंड बताते हैं कि वो सालों से इवेंट्स और पार्टियों में मिलने पर एक-दूसरे का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते थे। हरमीत ने कहा कि शेफाली अब दुनिया में नहीं रहीं, ये उनके लिए दिल को दहला देने वाला है।
हरमीत ने शेफाली के लिए लिखी थी पोस्ट
आपको बता दें कि हरमीत ने इससे पहले शेफाली के लिए एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के निधन पर शोक जताते हुए अंतिम संस्कार में शामिल ना होने का दुख जाहिर किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि शेफाली की एक्सीडेंटल मौत से टूट गए हैं। वो विश्वास नहीं कर पा रहे कि एक्ट्रेस अब दुनिया में नहीं रहीं। हरमीत ने लिखा था कि उन्होंने शेफाली के साथ कई खूबसूरत साल बिताए थे, जो हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा।
शेफाली जरीवाला ने मौत के कुछ घंटे पहले ली थी स्किन ट्रीटमेंट की ड्रिप, दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा