मनोरंजन जगत की ‘कांटा लगा गर्ल’ अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 27 जून की देर रात को एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। रिपोर्ट्स में उनके निधन को लेकर अन्य दावे किए जा रहे हैं। कोई हार्ट अटैक तो कोई मिर्गी के दौरे तो वहीं, पुलिस के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि वो एंटी एजिंग इंजेक्शन और दवाइयां ले रही थीं। हालांकि, अभी तक ठीक पुष्टि नहीं हो पाई है। शनिवार को एक्ट्रेस का ओशिवारा क्रिमनेटोरियम में अंतिम संस्कार किया गया। इसमें उनके करीबी दोस्त, परिवार के लोग और पति शामिल थे। इसी बीच एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड हरमीत सिंह (मीत ब्रोज) ने पोस्ट शेयर कर दुख जताया है। उन्होंने उनके साथ बिताए पुराने दिनों को याद किया है।
शेफाली जरीवाला के एक्स हसबैंड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त किया है। हरमीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट में उनके अंतिम संस्कार में ना जाने पर अफसोस जताया है। हरमीत और उनके भाई मननीत (मीत ब्रोज) ने शेफाली के साथ बिताए पलों को याद किया है। हरमीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेफाली की एक तस्लीर शेयर की। इसे साझा करने के साथ ही लिखा कि ये उनकी जिंदगी के शॉकिंग पलों में से एक है। उन्होंने लिखा कि वो अपनी पूर्व पत्नी की अचानक मौत से बुरी तरह से टूट गए हैं और उनको इस पर यकीन नहीं हो रहा है।
शेफाली के साथ बिताए वक्त को याद करते हुए हरमीत सिंह ने कहा कि उन्होंने काफी वक्त पहले साथ में काफी खूबसूरत वक्त बिताया था। वो आगे लिखते हैं कि एक्ट्रेस के साथ बिताई पुरानी यादें हमेशा उनके दिल के करीब रहेंगी। उन्होंने अभिनेत्री के पिता-माता और बहन को सांत्वना दी।
शेफाली के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हुए हरमीत सिंह
हरमीत ने पोस्ट में ये भी क्लियर किया कि वो अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हो सके। उन्होंने पोस्ट में बताया कि अभी वो काफी दूर यूरोप में होने के कारण उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए। इस पर उन्होंने दुख भी जताया कि वो उनकी अंतिम यात्रा में शरीक नहीं हो सके। अंत में उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि बहुत जल्द ही दूर चली गईं।
बहरहाल, अगर शेफाली जरीवाला के एक्स हसबैंड हरमीत सिंह के बारे में बात की जाए तो एक्ट्रेस साल 2004 में मीत ब्रदर्स फेम सिंगर हरमीत से शादी की थी। लेकिन, उनका रिश्ता 5 साल में ही खत्म हो गया। साल 2009 में दोनों ने तलाक ले लिए। वो अपनी पहले पति के साथ खुश नहीं थीं। इस रिश्ते में वो मेंटली और फिजिकली टॉर्चर हो रही थीं। शेफाली का कहना था कि उन्हें इस शादी से सम्मान नहीं मिला। उन्होंने हरमीत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।