टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के अचानक निधन ने सभी को शॉक्ड कर दिया। उनके चाहने वालों को आज भी यकीन नहीं हो रहा है कि एक्ट्रेस अब उनके बीच नहीं रहीं। उनकी मौत से परिवार ही नहीं बल्कि फैंस भी टूट गए हैं। 28 जून को उनका अंतिम संस्कार और 30 जून को अस्थि विसर्जन किया गया। लेकिन, एक्ट्रेस की मौत को लेकर संदेह बरकरार है। ऐसे में डॉक्टर्स ने संदेह जताया कि उनकी मौत लो बीपी की वजह से हो सकती है, क्योंकि उस दिन उन्होंने पूरे दिन कुछ नहीं खाया था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि आखिर वजह क्या थी, जिसके दो दिन में आने की संभावना है।
अंबोली पुलिस को मिली प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, शेफाली जरीवाला की मौत लो बीपी की वजह से हो सकती है। फ्री प्रेस जरनल में अंबोली पुलिस अधिकारी के हवाले से छपी रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने जानकारी दी कि उन्हें संदेह है कि मौत का कारण उनके लो बीपी की वजह से हो सकती है।
उस दिन क्या क्या हुआ?
अधिकारी के अनुसार, शेफाली के पति, माता-पिता और हाउस हेल्प सहित करीब 10 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। इस दौरान पता चला कि शुक्रवार को उनके घर पर सत्यनारायण पूजा आयोजित की गई थी और उन्होंने व्रत रखा था, इसलिए उन्होंने दोपहर 3 बजे तक कुछ नहीं खाया था। शेफाली के माता-पिता पूजा के करीब 30 मिनट बाद चले गए। वो शास्त्री नगर, लोखंडवाला, अंधेरी पश्चिम में स्थित गोल्डन रेज नामक एक ही इमारत में रहते हैं।
खाना खाने के बाद बेहोश हो गई थीं शेफाली जरीवाला
इस रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने एक दिन पहले तैयार किया गया कुछ खाना खाया और फिर कुछ घंटों बाद वो बेहोश हो गई थीं। पुलिस अधिकारी के अनुसार, शेफाली के शेफ ने बताया कि एक्ट्रेस ने दोपहर 3 बजे के बाद रेफ्रिजरेटर से खाना खाया था। रात करीब 10.30 बजे वह अपने पति, परिवार के अन्य सदस्यों और हाउस हेल्प के सामने बेहोश हो गईं। उनके पति उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां ट्रीटमेंट शुरू हो पाता उससे पहले ही उनकी मौत हो गई।
एंटी-एजिंग टैबलेट ले रही थीं शेफाली जरीवाला
इतना ही नहीं, पुलिस ने जांच में पाया कि शेफाली एंटी एजिंग टैबलेट ले रही थी। जांच के दौरान एक्ट्रेस के घर से दो बक्सों में एंटी-एजिंग टैबलेट, विटामिन टैबलेट और स्किन ग्लो टैबलेट मिले। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें उसके फ्लैट से ये टैबलेट और दूसरे सप्लीमेंट मिले। शेफाली के परिवार के मुताबिक, वह लंबे समय से दवा ले रही थीं। परिवार की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। प्रक्रिया के अनुसार, पुलिस ने एक एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के अनुसार, एक फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है, जो उनकी मौत की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।