Shefali Jariwala Death News Updates: शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया, उनके निधन की खबर से हर कोई दंग है। उनके पति पराग त्यागी और अन्य लोगों से पुलिस ने जांच की। आजतक के मुताबिक उनके पति ने कहा है कि शेफाली का इलाज चल रहा था। हालांकि अभी अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। इसके साथ ही उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया। वहीं, 28 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ।

उनके साथी कलाकार भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम को एक्ट्रेस के घर के बाहर देखा गया है और सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से हैरान हैं कि अगर उनकी डेथ नेचुरल थी तो फॉरेंसिक टीम उनके घर पर क्यों पहुंची हैं। शेफाली के पति पराग त्यागी को तीन अन्य लोगों के साथ देर रात अस्पताल से निकलते देखा गया। इसके बाद उनकी मां, दोस्त और परिवार के अन्य लोग भी उनके घर पर पहुंचे। कार में जाते हुए उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल था।

Live Updates
22:17 (IST) 28 Jun 2025

‘मजाक ड्रामा मत बनाइएगा’, शेफाली जरीवाला के निधन के बाद सामने आया पति पराग त्यागी का पहला बयान, कही ये बात

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी का पहला स्टेटमेंट सामने आया है। …और पढ़ें
21:49 (IST) 28 Jun 2025

मौत से पहले व्रत पर थीं शेफाली जरीवाला! खाली पेट लिया था ये इंजेक्शन; 27 जून को क्या कुछ हुआ

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को हो गया है और अब उनकी डेथ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। …अधिक जानकारी
20:03 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: नेचुरल डेथ लग रही है: पुलिस

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि शव परीक्षण हो चुका है, लेकिन मौत के कारण पर राय सुरक्षित रखी गई है। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर, यह एक नेचुरल डेथ लग रही और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं थी। मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है।

20:00 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: शेफाली के एक्स हसबैंड हरमीत सिंह ने लिखा इमोशनल नोट

शेफाली के पूर्व पति हरमीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरे जीवन के सबसे चौंकाने वाले क्षणों में से एक। मैं पूरी तरह से टूट गया हूं और शेफाली के असामयिक निधन पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं। हमने बहुत समय पहले एक साथ कुछ खूबसूरत साल बिताए थे – यादें जो मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा। उनके माता-पिता- सतीश जी और सुनीता जी, उनके पति पराग और उनकी बहन शिवानी के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। अभी यूरोप में होने के कारण, अंतिम संस्कार के लिए वहां न जा पाना मेरे लिए दर्दनाक है। बहुत दूर चला गया बेटा। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और इस अकल्पनीय समय में परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। जय श्री कृष्णा।”

19:59 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: पंचतत्व में विलीन हुईं शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार शनिवार शाम को ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया। 42 वर्षीय अभिनेत्री का शुक्रवार रात अंधेरी स्थित उनके घर पर निधन हो गया। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

19:11 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि उनका दिल इतना कमजोर नहीं था

हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “वह मेरे लिए बहन नहीं, बल्कि बेटी जैसी थी। हम अक्सर बात करते थे, लेकिन तीन खास दिन ऐसे थे जब वह हमेशा मुझे फोन करती थी। उन दिनों मैं बेसब्री से उसके फोन का इंतजार करता था, सोचता था कि वह किस समय फोन करेगी, मैं उसके लिए क्या पकाऊं… अब जब मेरी बेटी इस दुनिया में नहीं है, तो मैं बस उस फोन का इंतजार कर सकता हूं जो कभी नहीं आएगा। मैं मुश्किल से ही किसी को अपना बना पाता हूं। मुझे लोगों के साथ संबंध बनाना मुश्किल लगता है। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें मैं दिल से प्यार करता हूं। वह उनमें से एक थी – वह परिवार थी। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि क्या हुआ होगा। अभी, वे कह रहे हैं कि यह दिल का दौरा था, लेकिन उसका दिल इतना कमजोर नहीं था। हालांकि वह एक महिला थी, वह अपने परिवार के लिए एक बेटे की तरह थी – उसने सभी का ख्याल रखा। केवल पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही हमें उसकी मौत के पीछे की असली वजह बताएगी।”

19:10 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: रजा मुराद ने की शेफाली संग आखिरी मुलाकात याद

अभिनेता रजा मुराद ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “हम चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में मिले थे। उनका दिल बहुत जिंदादिल था और जब मैं उनसे आखिरी बार मिला था, तो वह बहुत खुश दिख रही थीं। वह चमक रही थीं। उनकी आंखें ऐसी लग रही थीं जैसे आप दो चमकते हुए हीरे देख रहे हों। हम केवल भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर सकते हैं, कि वह जहां भी रहें, खुश रहें। उनके पास कुछ दुख और दर्द थे। हर किसी के पास होते हैं। अब, वह सभी दुखों और दर्द से मुक्त हैं।”

19:09 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: शेफाली जरीवाला को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचीं शहनाज गिल

शेफाली जरीवाला को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए शहनाज गिल ओशिवारा क्रीमेटोरियम पहुंचीं।

18:54 (IST) 28 Jun 2025

‘खालीपन आ गया…’, शेफाली जरीवाला की मौत के बाद डॉग टहलाने को लेकर ट्रोल हुए पराग त्यागी, रश्मि देसाई ने लगा दी ट्रोलर्स क्लास

शेफाली जरीवाला के निधन के कुछ समय बाद ही उनके पति पराग त्यागी को घर के बार अपना पालतू डॉग ‘सिंबा’ को घूमाते हुए देखा गया, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। अब इस पर रश्मि ने उनका बचाव किया है। …और पढ़ें
18:28 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: अंतिम रस्में पूरी करते हुए पराग की आंखों में आए आंसू

अपनी पत्नी और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अंतिम रस्में पूरी करते हुए उनके पति अभिनेता पराग त्यागी टूट गए। एक्टर की आंखों से आंसू आ गए।

18:09 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: इमोशनल हुईं आरती सिंह

अपनी दोस्त और ‘बिग बॉस 13’ में शेफाली के साथ नजर आईं आरती सिंह भी अपने हसबैंड दीपक और माहिरा के साथ शेफ़ाली के घर पहुंचीं। अपनी दोस्त को अंतिम विदाई देते हुए आरती इमोशनल हो गईं और रोने लगी।

18:08 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: गमगीन नजर आईं शेफाली की मां

शेफाली जरीवाला की मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह बेटी के निधन की खबर सुनकर टूट गई हैं। उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है।

17:52 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: शेफाली को अंतिम विदाई देने की तैयारी

एक्ट्रेस की लास्ट राइट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया कि एक्ट्रेस को लाल जोड़े में सजाया गया। अब उनकी अंतिम यात्रा शुरू होने वाली है।

17:48 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: शेफाली के घर पहुंचीं सुनिधि चौहान

सिंगर सुनिधि चौहान भी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का घर उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचीं और उन्होंने वहां उनके परिवार और दोस्तों से भी मुलाकात की।

17:43 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: शेफाली के घर पहुंचीं आरती सिंह और माहिरा शर्मा

‘बिग बॉस 13’ फेम आरती सिंह अपने पति और माहिरा शर्मा के साथ शेफाली जरीवाला के घर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं।

17:43 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: घर पहुंचा शेफाली जरीवाला का पार्थिव शरीर

पराग त्यागी अपनी पत्नी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का पार्थिव शरीर लेकर कूपर अस्पताल से घर आ गए हैं। अब उनका अंतिम संस्कार सूर्यास्त से पहले ओशिवारा के श्मशान घाट में होगा।

17:38 (IST) 28 Jun 2025

12 घंटे बीत गए, मौत की वजह क्लियर नहीं… शेफाली के निधन के बाद अब तक क्या-क्या हुआ?

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन को 12 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक उनके जाने की सही वजह सामने नहीं आई है। चलिए बताते हैं इस मामले में अभी तक क्या-क्या हुआ। …और पढ़ें
16:32 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: रोते हुए दिखीं शेफाली की मां

अपनी बेटी शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सुन मां सुनीता जरीवाला टूट गई हैं।

16:31 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: शेफाली का पोस्टमॉर्टम हुआ पूरा

आईएएनएस ने एक्स पर शेयर किया, “अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद शेफाली की बहन कूपर अस्पताल से बाहर आईं।” अभिनेता के कुछ और परिवार के सदस्य अस्पताल में देखे गए।

16:30 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: शेफाली के पार्थिव शरीर को घर ले जाने की तैयारी

शेफाली जरीवाला के पार्थिव शरीर को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस कूपर अस्पताल पहुंचती हुई दिखाई दी।

16:29 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: राशमी देसाई ने लगाई ट्रोल्स की आलोचना

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पराग त्यागी अपने पालतू कुत्ते को बाहर घुमाते हुए नजर आए थे, जिसके बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। अब इस पर रश्मि देसाई ने रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, “सिम्बा सिर्फ एक पालतू जानवर से कहीं बढ़कर था – वह शेफाली का प्यारा बेटा था। उसके अचानक चले जाने से एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया है, और मैं मीडिया से परिवार के दुख का सम्मान करने और इस कठिन समय में उन्हें जगह देने का आग्रह करती हूं। आइए सहानुभूति और समझ दिखाएं, सनसनीखेज नहीं।”

16:28 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: शेफाली के आवास पर पूजा घई

अभिनेत्री और शेफाली जरीवाला की करीबी दोस्त पूजा घई उनके घर पर देखी गईं। उन्होंने वहां पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की।

16:28 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: सायंतनी घोष ने शेफाली की मौत पर शोक जताया

अभिनेत्री सायंतनी घोष ने इंस्टाग्राम पर शेफाली जरीवाला की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “शांति से आराम करो शेफाली। बहुत जल्द चली गईं। जीवन बहुत अप्रत्याशित और नाजुक है। हम वास्तव में नहीं जानते कि अगले ही पल क्या होने वाला है।”

16:27 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: शाम 5 बजे होगा शेफाली का अंतिम संस्कार

रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार आज यानी 28 जून 2025 को ओशिवारा स्थित श्मशान घाट पर होगा। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार भी इसी श्मशान भूमि पर हुआ था।

16:23 (IST) 28 Jun 2025

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद हिमांशी खुराना ने ‘बिग बॉस’ के घर को बताया शापित, सिद्धार्थ-प्रत्युषा समेत जा चुकी है इन कंटेस्टेंट्स की जान

‘बिग बॉस 13’ और ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। अब इस पर हिमांशी खुराना ने रिएक्ट किया है और ‘बिग बॉस’ के घर को शापित बताया है। …अधिक जानकारी
13:43 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: दोस्त ने बताया कैसे हुई शेफाली की मौत

शेफाली के अंतिम दर्शन के लिए हर कोई कूपर अस्पताल पहुंच रहा है। इसी बीच उनके एक करीबी दोस्त का बयान सामने आया है, जिसने बताया है कि शेफाली का निधन हार्ट में ब्लॉकेज के कारण हुआ। उन्हें रात करीब 11:15 बजे अस्पताल ले जाया गया था। 11:27 पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

12:31 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: शेफाली जरिवाला के अंतिम दर्शन करने पहुंचे हिंदुस्तानी भाऊ

हिंदुस्तानी भाऊ और शेफाली जरीवाला ने बिग बॉस 13 में एक दूसरे को भाई बहन मान लिया था और वो रिश्ता अब तक बरकरार रहा। आज जब शेफाली इस दुनिया में नहीं रहीं, तो भाऊ उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनकी आंखें नम थीं।

12:16 (IST) 28 Jun 2025

शेफाली जलीवारा ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए किया था X पर आखिरी पोस्ट, कभी एक दूसरे को किया था डेट

शेफाली जरीवाला ने पिछले साल सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट किया था। उनके साथ एक क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए शेफाली ने लिखा था कि उन्हें सिद्धार्थ की याद आ रही है। …पूरी जानकारी
11:33 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: हैरी आनंद ने दुख जताया

संगीतकार हैरी आनंद ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर शेफाली की मौत पर शोक व्यक्त किया है। हैरी आनंद ने ही ‘कांटा लगा’ में शेफाली जरीवाला को लॉन्च किया था।

11:31 (IST) 28 Jun 2025
Shefali Jariwala Death News LIVE: कूपर अस्पताल पहुंची पुलिस

पुलिस अफसर कूपर अस्पताल पहुंचे। यहां शेफाली जरीवाला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है।