‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की अचानक मौत ने हर किसी का दिल दहला दिया है। उनका निधन अचानक 27 जून की देर रात को हो गया। इस घटना के बाद हर कोई शॉक्ड और स्तब्ध है। एक्ट्रेस के निधन को अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। शेफाली को लेकर रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है उनका निधन हार्ट में ब्लॉकेज की वजह से हुआ तो कोई उनके मिर्गी के दौरे की बात कर रहे हैं। इन सभी चर्चाओं के बीच अब अभिनेत्री के करीबी दोस्त ने मौत से पहले शेफाली के हाल के बारे में बताया और ये भी बताया कि उनकी क्या स्थिति थी।
शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने पति पराग त्यागी समेत परिवार के हर सदस्य, रिश्तेदारों और दोस्तों को हिलाकर रख दिया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। एक्ट्रेस की मौत के बाद शुरुआत रिपोर्ट्स में सामने आया कि शेफाली का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुई। फिर वहीं, जब पुलिस का बयान सामने आया तो इसमें कहा गया कि एक्ट्रेस का शव उनके घर में मिला। फिर चर्चा रही कि शेफाली के हार्ट में ब्लॉकेज था। ऐसे में अब इन्हीं चर्चाओं के बीच शेफाली के करीबी दोस्त ने बताया कि एक्ट्रेस को किसी भी तरह की कोई परेशान नहीं थी। उसने निधन से पहले की स्थिति के बारे में बताया है।
‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ से बातचीत में शेफाली के एक दोस्त ने कहा कि उनको कोई समस्या नहीं थी। वो एकदम हेल्दी थीं। वो निधन से पहले बिल्डिंग के नीचे घूम रही थीं। नीचे वॉक करने के लिए आई थीं। दोस्त ने दावा किया कि एक्ट्रेस कोई ब्लॉकेज नहीं था। निधन के बारे में शख्स ने बताया कि 11.27 मिनट पर उनका निधन हो गया था। इस दौरान शख्स से पैपराजी ने पूछा कि शेफाली के साथ उस रात कौन-कौन था? तो इस पर उस कथित दोस्त ने कहा कि उसे इसके बारे में जानकारी नहीं है।
शेफाली जरीवाला का करियर
बहरहाल, अगर शेफाली जरीवाला के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने महज 20 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी। उन्हें म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातोंरात पॉपुलैरिटी मिली थी। इस म्यूजिक वीडियो के बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी काम किया लेकिन खास सफलता हासिल नहीं हुई। वो टीवी शोज भी कर चुकी हैं। ‘बिग बॉस 13’ के जरिए लंबे समय बाद देखा गया था, जहां से वो एक बार फिर से लाइमलाइट में रही थीं। शेफाली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उनकी पहली शादी हरमीत से हुई थी, जिसमें उन्हें काफी फिजिकल और मेंटल टॉर्चर सहना पड़ा था। हरमीत से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने पराग त्यागी से शादी की थी।