शेफाली जरीवाला के निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। शेफाली ने Bigg Boss 13 में खूब सुर्खियां बटोरी थी और उन्होंने कई अच्छे रिश्ते भी बनाए थे। आरती सिंह, पारस छाबड़ा, हिमांशी खुराना, रश्मि देसाई के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी। हिदुस्तानी भाऊ ने शेफाली को बहन बना लिया था और आज तक उनका वो रिश्ता बरकरार रहा। इस शो में जो उनका पहले से जानकार था वो थे सिद्धार्थ शुक्ला, दोनों ने कथित तौर पर एक दूसरे को डेट भी किया था। शेफाली जरीवाला ने अपने ट्विटर पर आखिरी पोस्ट भी सिद्धार्थ को लेकर ही किया था।
Shefali Jariwala Death News LIVE
सिद्धार्थ की तरह ही गई शेफाली की जान
सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर, 2021 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनकी डेथ न्यूज ने भी फैंस को ठीक इसी तरह दुखी कर दिया था, जैसा आज शेफाली की मौत की खबर ने किया है। दोनों ही फिटनेस फ्रीक थे, अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखते थे, मगर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
शेफाली का आखिरी ट्विटर पोस्ट
शेफाली जरीवाला ट्विटर से ज्यादा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती थीं। ट्विटर पर उनकी आखिरी पोस्ट सितंबर 2024 की है और ‘बिग बॉस 13’ के सेट की है। जिसमें वो सिद्धार्थ शुक्ला को गले लगाकर बैठी नजर आ रही हैं। शेफाली ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, “आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूँ मेरे दोस्त @sidharth_shukla।” सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर थे।
दोनों ने किया था एक दूसरे को डेट
शेफाली और सिद्धार्थ ने 15 साल पहले एक दूसरे को डेट किया था। ब्रेकअप के बाद भी दोनों दोस्त बने रहे। बॉलीवुडलाइफ को दिए 2020 के एक इंटरव्यू में शेफाली ने कहा था, “हम दोनों बहुत लॉजिकल लोग हैं। साथ ही, हमारी इंटरेस्ट भी एक जैसे हैं, हम जर्नी, स्पेस, बुलेट ट्रेन और न जाने क्या-क्या बातें करते थे। डेटिंग बंद करने के बाद भी, जब भी हम एक-दूसरे से टकराते थे, हम हमेशा सौहार्दपूर्ण तरीके से पेश आते थे।”
‘बिग बॉस 13’ में भी सिद्धार्थ और शेफाली ने खुलकर एक दूसरे के साथ अपने पास्ट को स्वीकार किया था और इस शो में उनका बॉन्ड और दोस्ती भी साफ नजर आती थी। भले ही घर में लोग एक दूसरे से झगड़ते थे, लेकिन सिद्धार्थ और शेफाली के बीच कभी झगड़ा नहीं देखा गया।
