टीवी एक्टर शीजान खान को एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में जेल से रिहा कर दिया गया है। वह जेल से बाहर आ गए हैं। उन्हें तुनिशा शर्मा की सुसाइड के बाद गिरफ्तार किया गया था।

एक्ट्रेस की मां ने एक्टर पर केस किया था। उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था और कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं रविवार 5 मार्च को शीजान खान को महाराष्ट्र के पालघर जिले में वसई की एक अदालत से जमानत मिल गई है।

जेल से बाहर आने के बाद एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपनी बहनों से मिलकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तुनिशा के बारे में बात की है और कई सवालों के जवाब दिए हैं।

तुनिशा को लेकर शीजान ने क्या कहा

दरअसल शीजान खान ने ‘बॉम्बे टाइम्स’को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मुझे आज आजादी का सही मतलब समझ आया है। मैं इसे महसूस कर सकता हूं। जब मैंने अपनी मां और बहनों को देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। अब मैं उनके पास आकर बहुत खुश हूं।

शीजान ने आगे कहा कि आखिरकार मैं अपने परिवार के साथ हूं। ये एक शानदार एहसास है। अगले कुछ दिनो तक मैं बस अपनी मां की गोद में सिर रख कर लेटना चाहता हूं। उनके हाथों का खाना खाना चाहता हूं और बहनों और भाई के साथ वक्त गुज़ारना चाहता हूं।’ वहीं जब इंटरव्यू में उनसे एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे उसकी याद आती है और अगर वह जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती।’

फलक नाज ने जताई खुशी

शीजान के वापस आने के बाद उनकी बहन फलक नाज ने कहा कि हम शीजान के आने पर बेहद खुश हैं। अभी चीजें सही होने में थोड़ा समय लगेगा। शीजान फाइनली बाहर आ गया है और हम उन सभी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया और जो हमारे साथ खड़े रहे।’शीजान खान को 4 मार्च को वसई कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर जमानत दी थी। कोर्ट ने शीजान को उनका पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा है। बता दें कि तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर सुसाइड कर लिया था।