बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख खान के तो कई फैंस फॉलोवर्स हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इन फैंस से हटकर उनकी बेस्ट फ्रेंड कौन हैं। यूं तो किंग की फ्रेंड्स लिस्ट काफी लंबी-चौड़ी है लेकिन उनके साथ हमेशा से फिल्म डायरेक्टर करण जौहर का नाम हर किसी की जुवान पर आता है।
इसके बाद सलमान, आमिर और फराह खान भी हैं। लेकिन इन सबसे हटकर किंग की जिंदगी में एक और उनकी बेस्ट फ्रेंड है, जिसे वो अपनी मोस्ट बेस्टेस्ट मानते हैं, जिनका नाम है, एक्ट्रेस दिव्या सेठ।
जी हां, हाल ही उन्होंने अपने बेस्टेस्ट फ्रेंड की फोटो को सोशल साइट शेयर किया। किंग ने फोटो के कैप्शन में लिखा, मेरी बेस्टेस्ट दिव्या, जिन्होंने मुझे एक्टिंग सिखाई।
My bestest friend Divya, who taught me acting.Don’t hold the bad ones I do,only the good inspired by her teachings pic.twitter.com/pJgc2aCpda
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 25, 2015
आपको बता दें कि दिव्या सेठ दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक ‘हम लोग’ में काम कर चुकी हैं, जो कि अभिनेत्री सुषमा सेठ की बेटी हैं। शाहरुख और दिव्या ने एक्टिंग सीखने के लिए दिल्ली में बैरी जॉन का थियेटर ग्रुप ज्वॉइन किया था, तभी से दोनों बेस्टस्ट फ्रेंड हैं। दोनों ने करियर के शुरुआती दौर में लेख टंडन के सीरियल ‘दिल दरिया’ में साथ काम किया था।