बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ तमाम विवादों के बाद 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। खबर आई है कि कंगना ने इंदिरा गांधी की पोती और वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को फिल्म देखने के लिए इनवाइट किया है। अब इस खबर को लेकर कंगना रनौत का बयान सामने आया है, साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी की तारीफ भी की है।
कंगना ने बुधवार को बताया कि उन्होंने प्रियंका गांधी को उनकी फिल्म देखने के लिए कहा है। टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए कंगना ने बताया कि प्रियंका उन्हें संसद में मिली थीं, जहां उन्होंने कंगना के बालों और उनके काम की तारीफ की।
आमने-सामने हुए तो वाड्रा ने उनके काम और बालों की तारीफ की थी। कंगना ने कहा कि उन्होंने प्रियंका को अपनी फिल्म के बारे में बताया और उनसे इसे देखने की अपील की। इसपर प्रियंका ने कहा था ओके, शायद वो इस फिल्म को देखेंगी।
कंगना ने इस मामले में न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए कहा, “नहीं नहीं, उन्होंने मुझसे संपर्क नहीं किया, लेकिन मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली और उन्होंने मेरे काम और मेरे बालों की तारीफ की। तो, मैंने कहा कि मैंने ये फिल्म ‘इमरजेंसी’ बनाई है, और मुझे लगता है कि आपको इसे देखना चाहिए। और उन्होंने कहा, ‘ठीक है, हो सकता है मैं देख लूं।” कंगना ने आगे कहा, “प्रियंका बहुत ही काइंड नेचर की महिला हैं। उन्होंने मुझे फिल्म देखने के लिए मना नहीं किया। उन्होंने कहा कि हां शायद मैं देखूंगी। देखते हैं अब गांधी-नेहरू परिवार में से कोई ये फिल्म देखेगा या नहीं।”
कंगना ने की प्रियंका गांधी की तारीफ
कंगना ने प्रियंका गांधी की तारीफ के पुल बांधे। उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी बहुत ग्रेशियस हैं, अपने भाई (राहुल गांधी) से कहीं ज्यादा… वह काफी विनम्र और समझदार हैं।”
बता दें कि कंगना रनौत की इस फिल्म का डायरेक्शन भी उन्होंने खुद किया है। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े अहम किरदारों में हैं। इनके अलावा मिलिंद सोमन भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाई है, श्रेयस तलपड़े युवा अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में हैं, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में हैं, महिमा चौधरी पुपुल जयकर की भूमिका में हैं और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम की भूमिका में हैं।
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर तीन दिन पहले ही रिलीज हुआ है और इसमें एक-एक कलाकार का किरदार बेहद बेहतरीन है। ट्रेलर के रिव्यू को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…