बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज़ में बधाई दी है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर उन फिल्मों की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उन्होंने रीना रॉय के साथ काम किया था। शत्रुघ्न की यह पोस्ट चर्चा में आ गई, क्योंकि शादी से पहले वह कई सालों तक रीना रॉय के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। बाद में उन्होंने पूनम सिन्हा से शादी की।
शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय को दी जन्मदिन की बधाई
तस्वीरें शेयर करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, “एक बेहद प्यारी दोस्त, अब तक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक, हमेशा आकर्षक स्टार, एक शानदार इंसान और बेहतरीन शख्सियत रीना रॉय को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको हमेशा भरपूर आशीर्वाद दे।”
शत्रुघ्न-रीना की लव स्टोरी और ब्रेकअप
शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय ने 1976 में आई सुभाष घई की फिल्म ‘कालीचरण’ में साथ काम किया था। यह फिल्म शत्रुघ्न के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई और वह रातों-रात स्टार बन गए। इसके बाद दोनों ने ‘मिलाप’, ‘संग्राम’, ‘सत श्री अकाल’ और ‘चोर हो तो ऐसा’ जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया। ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जल्द ही रियल लाइफ रोमांस में बदल गई और फैंस को उम्मीद थी कि दोनों शादी करेंगे।
हालांकि, रीना रॉय के साथ अफेयर के चरम पर होने के बावजूद शत्रुघ्न सिन्हा ने सबको चौंकाते हुए पूनम चंद्रमणि से शादी कर ली। पूनम उनकी को-स्टार रह चुकी थीं और उनसे उनकी मुलाकात सालों पहले एक ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी।
शादी न करने की वजह पर शत्रुघ्न का बयान
सालों बाद पत्रकार राजीव शुक्ला को दिए एक पुराने इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय से शादी न करने की वजह बताते हुए कहा था, “कभी-कभी ज़िंदगी में इंसान ऐसे मोड़ पर आ जाता है, जहां फैसला लेना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब फैसला ले लिया जाता है, तो वह हर किसी के हक़ में नहीं होता।”
आखिरी पल तक शादी को लेकर दुविधा
शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘स्टारडस्ट’ मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में यह भी स्वीकार किया था कि शादी के वक्त वह डरे हुए थे और आखिरी समय तक बैचलर रहने का मन बना रहे थे। उन्होंने कहा, “मेरी सबसे मजबूत भावना डर थी। मैं बैचलर रहते हुए खुश था, लेकिन हालात ऐसे बन गए कि फैसला लेना पड़ा। आखिरी पल तक मैं शादी से पीछे हटना चाहता था। शादी मुंबई में थी और मैं लंदन में था। आखिरी फ्लाइट पकड़कर मैं सीधे शादी में पहुंचा। पूनम को लग रहा था कि मैं शादी से भाग रहा हूं। पूनम मेरे लिए हमेशा अच्छी रही हैं, अगर इस शादी में कोई कमी है तो वह मेरी है, उनकी नहीं।”
शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय से ब्रेकअप नहीं किया बल्कि दोनों का रिश्ता लंबे समय तक चलता रहा। यहां तक कि जब पूनम गर्भवती थीं तब भी शत्रुघ्न ने रीना रॉय से मिलना जुलना जारी रखा था। शत्रुघ्न ने बाद में एक इंटरव्यू में कुबूल किया है कि उन्हें टू-टाइमिंग करने का गिल्ट है। शत्रुघ्न ने कहा था कि घर जाओ तो दूसरी औरत के लिए दुख होता था और बाहर रहो तो पत्नी के लिए बुरा लगता था।
ब्रेकअप के बाद रीना रॉय की ज़िंदगी
शत्रुघ्न से ब्रेकअप के बाद रीना रॉय को इस रिश्ते से उबरने में करीब तीन साल लगे। इसके बाद उन्होंने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की। हालांकि, यह शादी 1992 में टूट गई। तलाक के बाद रीना को अपनी बेटी की कस्टडी के लिए लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी।
