Poonam Sinha On Sonakshi Wedding: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा उनकी पत्नी पूनम सिन्हा, बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर इकबाल हाल ही में कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ का हिस्सा बने। इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। वहीं, एक्ट्रेस की मां ने उनकी शादी को लेकर भी बात की, जिसे सुनने के बाद हर कोई ये कह रहा है कि लगता है सोनाक्षी-जहीर की शादी से उनके घर वाले खुश नहीं थे। चलिए जानते हैं ऐसा उन्होंने क्या कहा है।

सोनाक्षी की शादी पर क्या बोलीं मां पूनम

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल जून में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ इंटरफेथ वेडिंग की, जिसमें उनके घर वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। शादी के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया था, जिसमें बी टाउन की कई हस्तियां नजर आईं। हालांकि, उनके भाई किसी भी फंक्शन और शादी का हिस्सा नहीं बने। यहां तक कि यह भी खबरें आई कि एक्ट्रेस माता-पिता भी इस शादी से नाखुश है।

South Adda: अल्लू अर्जुन के लिए लकी चार्म हैं ‘पुष्पा’ डायरेक्टर, कभी पार लगाई थी डूबती नैया, एक्टर बोले- ‘कोई पूछ नहीं रहा था’

हालांकि, शत्रुघन सिन्हा ने कई इंटरव्यू दिए और ये कहा की वह बहुत खुश हैं, लेकिन अब कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ में एक बार फिर सोनाक्षी के परिवार की तरफ से नाराजगी दिखाई दी। दरअसल, शो में पूनम सिन्हा शादी को लेकर बात करते हुए नजर आती हैं। उस दौरान वह कहती हैं कि मेरी मम्मी ने हमेशा ये कहा था कि बेटी हमेशा उसी से शादी करना, जो तुमको ज्यादा प्यार करे, ठीक है। वो मैंने सुन भी लिया और कर भी लिया।

इसके आगे उन्होंने कहा कि लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया। उसने उससे शादी की जिसको ये ज्यादा प्यार करती है। ये सुनने के बाद सोनाक्षी कहती हैं कि ये बहस योग्य है, क्योंकि जहीर को लगता है कि वो मुझे ज्यादा प्यार करता है और मुझे लगता है कि मैं ज्यादा करती हूं अब ये तय कौन करेगा।

यूजर्स दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन

इसका एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि  सोनाक्षी ने इस स्थिति को बहुत ही स्मार्ट तरीके से संभाला है। दूसरे ने लिखा कि साफ दिख रहा है कि उनके माता-पिता इस शादी से खुश नहीं हैं।

अनन्या पांडे को याद आए मुश्किल दिन, ‘पिता चंकी के पास नहीं था कोई काम, वो घर पर बैठे रहते, कोई उनकी झलक देखने नहीं आता’