बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने उनका पोस्ट देखने के बाद यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि एक्टर ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में यह साफ किया कि उनके पोस्ट को गलत तरीके से लिया गया है। वह इंडस्ट्री नहीं छोड़ रहे, बल्कि कुछ समय के लिए काम से ब्रेक लेने वाले हैं। अब उनके इस पोस्ट पर दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने अपना रिएक्शन दिया है।

हम दिन में 3 शिफ्ट करते थे

शत्रुघन सिन्हा ने इस मुद्दे पर जूम के साथ खुलकर बातचीत की है। एक्टर ने विक्रांत को नई पीढ़ी के होशियार बच्चों में से एक बताया और कहा कि उनके मन में कोई इनसिक्योरिटी नहीं है। इसके बाद उन्होंने ’12वीं फेल’ जैसे नए स्टार्स की तुलना पुरानी पीढ़ी के कलाकारों के साथ करते हुए कहा कि अपने समय में उन्होंने कभी भी ब्रेक लेने के बारे में नहीं सोचा। हम दिन में तीन शिफ्ट करते थे और बिना रुके शूटिंग किया करते थे। जुनून के साथ एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो भागते थे। यहां तक कि कभी-कभी मैं भूल भी जाता था कि मैं किस फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं।

‘बिश्नोई को बोलूं क्या’, सलमान खान की शूटिंग साइट पर पहुंचा संदिग्ध, गैंगस्टर के नाम पर फिर दी धमकी

नए बच्चे हैं ज्यादा समझदार

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शत्रुघन सिन्हा ने विक्रांत मैसी के इस कदम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि आज कल बच्चे ज्यादा समझदार होते हैं और वह  जानते हैं कि उनको कहां रुकना है और कब फिर से शुरू करना है। उनमें कोई असुरक्षा नहीं है। वहीं, हमें अपने समय में लगता था कि जो एक बार नजरों से गायब हो गया वो मन से भी गायब हो गया। दिग्गज एक्टर के अलावा फिल्ममेकर आदित्य निंबालकर ने भी विक्रंत के इस फैसले को सपोर्ट किया।

उन्होंने कहा था कि इस समय जहां हर कोई बॉक्स ऑफिस नंबर, व्यूज और ट्रेंड के पीछे भाग रहा है। ऐसे में अगर उसने परिवार के साथ समय बिताने और खुद को बूस्ट करने के फैसला लिया है, तो उसे शक्ति मिले। फिर जब भी उसे लगेगा कि वह तैयार है, तो मुझे यकीन है कि वह फिर से शानदार करेगा।

विक्रांत ने अपने इंटरव्यू में कही ये बात

अपने पोस्ट को लेकर विक्रांत ने यह क्लियर किया कि मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं… बस थक गया हूं। एक लंबे ब्रेक की जरूरत है। घर की याद आ रही है और स्वास्थ्य भी खराब है… लोग इसे गलत समझ रहे हैं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।