सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन महिलाओं के धर्म परिवर्तन की कहानी को दिखाने वाली इस फिल्म को दो राज्यों में बैन भी किया गया है। फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और कहा जा रहा है कि ये जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी। मूवी को लेकर सभी लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई इसे सपोर्ट कर रहा है तो कोई इसका विरोध कर रहा है। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि ‘हर इंसान के पास अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन इससे कानून व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए।’
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में ई-टाइम्स से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर अपना रिएक्शन दिया। एक्टर कहते हैं कि ‘उन्होंने द केरल स्टोरी नहीं देखी है। वो इन दिनों ट्रैवलिंग में काफी बिजी हैं और उन्हें अपनी बेटी की वेब सीरीज दहाड़ तक देखने का टाइम नहीं मिला।’ इसके साथ ही वो कहते हैं कि ‘वे हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़े हैं।’
फिल्म पर बैन लगाने की कही बात!
इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा आगे कहते हैं कि ‘उनका मानना है कि हर व्यक्ति वो कहने का अधिकार है, जो वो कहना चाहता है। लेकिन किसी राज्य की कानून व्यवस्था ना बिगड़े। अगर कोई फिल्म राज्य में अशांति का कारण बन रही है या फिर खतरा पैदा करती है तो उस आजादी पर रोक लगा देनी चाहिए। अगर अभिव्यक्ति का अधिकार है तो प्रशासन का भी अधिकार है।’
फिल्म की रिलीज पर एक्टर ने उठाया सवाल
इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म की रिलीज को लेकर सवाल भी उठाया। उन्होंने कहा कि ‘विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स से बहुत पहले उन्होंने कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को लेकर आवाज उठाई थी। मगर उस समय सरकार ने जरा भी ध्यान नहीं दिया। संवेदनशील मुद्दों फिल्म बननी चाहिए, लेकिन संवेदनशीलता के साथ इसे बनाया भी जाना चाहिए।’ वहीं, फिल्म की रिलीज पर सवाल खड़ा करते हुए कहते हैं कि ‘चुनाव के दौरान धर्म परिवर्तन को लेकर ये फिल्म क्यों? ये टाइमिंग थोड़ा संदिग्ध लग रहा है।’