बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अपने करियर में उन्होंने ऐसी कई फिल्में कीं, जिसने फैंस का दिल जीतने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाई। शत्रुघ्न सिन्हा की निजी जिंदगी की बात करें तो साल 1980 में उन्होंने एक्ट्रेस पूनम सिन्हा से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। एक वक्त तो ऐसा भी था जब पूनम सिन्हा की मां ने शत्रुघ्न सिन्हा का रिश्ता यह कहकर ठुकरा दिया था कि मेरी बेटी इतनी गोरी और सुंदर है और यह तो कालिया है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बात का खुलासा खुद ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया था। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी सासू मां के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे भाई राम सिन्हा और निर्देशक एनएन सिप्पी शादी का प्रपोजल लेकर पूनम के घर पहुंचे थे। उनकी मां ने प्रपोजल तो ठुकराया ही, साथ ही रिश्ता ले जाने वालों पर काफी नाराज भी हुईं।”

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मेरी सासू मां भड़क गईं और बोलीं कि तुमने यह सोचा भी कैसे। तुम्हारा भाई इतना कालिया है। गुंडा सा दिखता है कटी-फटी सी शक्ल है। हमारी बिटिया इतनी सुंदर है, गोरी चिट्टी है।”

शत्रुघ्न सिन्हा ने सासू मां के रिएक्शन के बारे में बताते हुए आगे कहा, “उन्होंने कहा कि कभी दोनों को साथ में खड़ा करके कलर्ड फोटो भी लोगे तो ब्लैक एंड व्हाइट का इफेक्ट आएगा। कुछ इसी तरह उन्होंने मुझे ना कह दिया था। हालांकि वह बाद में मुझे बहुत मानने लगी थीं।”

‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल ने पूनम सिन्हा से भी पूछा, “आपको शत्रु सर में ऐसा क्या खास दिखाई दिया कि आपने उनके गले में वरमाला डाल दी?” कॉमेडी किंग के इस सवाल को लेकर पूनम सिन्हा ने कहा, “उस वक्त मेरी आंखें बंद थीं।” एक्ट्रेस के इस जवाब को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा और कपिल शर्मा हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।

कपिल शर्मा के शो में ही शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि उनकी और पूनम सिन्हा की मुलाकात मुंबई जाते वक्त ट्रेन में हुई थी। जहां एक तरफ पूनम अपनी मां से पड़ी डांट के कारण दुखी थीं तो वहीं शत्रुघ्न सिन्हा अपने मां-बाप को छोड़ने के कारण दुखी थी। ट्रेन में पूनम सिन्हा को देखते ही एक्टर उनके दीवाने हो गए थे।