70 और 80 के दशक के मेन स्ट्रीम हीरो शत्रुघ्न सिन्हा और एक्ट्रेस रीना रॉय के प्यार के खूब चर्चे थे। उस वक्त तक सबको लगता था कि शत्रुघ्न औऱ रीना रॉय जल्दी ही शादी कर लेंगे। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना से नहीं पूनम सिन्हा से ब्याह रचाया।
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा पूनम सिन्हा को पहले से जानते थे। जब शत्रुघ्न FTII पढ़ाई के लिए जा रहे थे तब पूनम और एक्टर की मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी हो गई थी। ऐसे में पूनम ने भी शत्रुघ्न सिन्हा से शादी का मन बना लिया था। इस बीच पूनम के पापा ने शत्रुघ्न सिन्हा को कह दिया कि या तो वह उनसे शादी करें या तो मिलना बंद कर दें। इसके बाद रीना और पूनम में से शत्रुघ्न सिन्हा को चुनना पड़ा।
मैग्जीन ‘स्टारडस्ट’ को दिए इंटरव्यू में एक बार शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बारे में बताया था- ‘मेरे एक इमोशन मुझपर हमेशा हावी रहा वह था- डर। मैं बहुत डरता था। मैं बहुत सुखी था जब मैं बैचलर था। लेकिन फिर मेरी जिंदगी में एक वक्त आया जब मुझे तय करना पड़ा।’
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था- ‘आखिरी समय तक मैं चाहता था कि अपना फैसला बदल लूं। शादी बॉम्बे में थी और मैं लंदन में था। मैंने इंडिया आने वाली आखिरी फ्लाइट पकड़ी थी। मैं रात में घर पहुंचा उसी वक्त मेरी शादी थी। पूनम को उस वक्त लगा कि मैं शायद बैकआउट करने वाला हूं। पूनम हमेशा से मेरे लिए अच्छी रहीं। मैं कहना चाहूंगा कि अगर इस शादी में कुछ भी खामियां रही होंगी तो वह मेरी वजह से होंगी न कि पूनम की वजह से।’
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की शादी के बाद भी रीना रॉय संग एक्टर के अफेयर की खबरें चल रही थीं। ऐसे में शत्रुघ्न से इस बारे में एक बार पूछा गया था कि शादी के बाद शत्रुघ्न ने रीना से दूरियां क्यों नहीं बनाईं? इस पर एक्टर ने जवाब दिया था- ‘आखिर ऐसा क्यों लगता है कि रीना को मैंने वो स्पेस नहीं दिया? अगर मिस रीना रॉय सिर्फ और सिर्फ शत्रुघ्न सिन्हा की केयर करती रहें तो कोई क्यों इस पर ऐतराज करेगा? रीना और उनकी फैमिली हमेशा मेरे कॉन्टैक्ट में रही, मेरी गायडेंस लेते रहे, एडवाइज लेते रहे। अगर मैं शादीशुदा हूं तो क्या सिर्फ इसका मुझे उन्हें इग्नोर कर देना चाहिए?’