बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। उन्होंने अपने करियर में ऐसी कई फिल्में कीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शत्रुघ्न सिन्हा की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी और पूनम सिन्हा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से अलग नहीं है। कहा जाता है कि एक्टर ने पूनम सिन्हा को ट्रेन में प्रपोज किया था और दोनों साल 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि पूनम सिन्हा से शादी के वक्त शत्रुघ्न सिन्हा काफी डरे हुए थे। इतना ही नहीं, वह आखिरी वक्त तक शादी से पीछे हटने की सोच रहे थे।

इस बात का जिक्र खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘स्टारडस्ट’ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में किया था। शत्रुघ्न सिन्हा ने इंटरव्यू में अपनी शादी का जिक्र करते हुए कहा था, “उस वक्त मेरी सबसे मजबूत भावना डर थी। मैं बहुत डरा हुआ था। मैं कुंवारा होने के नाते काफी खुश था, लेकिन मैं एक ऐसे बिंदू पर पहुंच गया था, जहां मेरे ऊपर फैसला लेने का दबाव था।”

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “आखिरी वक्त तक मैं इससे पीछे हटना चाहता था। शादी मुंबई में थी और मैं लंदन में था। मैं वह आखिरी फ्लाइट पकड़ी, जो मुझे शादी के लिए सही समय पर लेकर वहां पहुंची थी।” शत्रुघ्न सिन्हा ने इंटरव्यू में पूनम सिन्हा की स्थिति का भी जिक्र किया।

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बारे में आगे कहा, “पूनम ऐसी स्थिति में थीं, जहां वह सोच रही थीं कि मैं पीछे हट रहा हूं। मेरे साथ पूनम काफी अच्छी रही और अगर हमारी शादी में कोई भी कमी या उतार-चढ़ाव होता तो वह मेरी वजह से होता, उनकी वजह से नहीं।”

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब पूनम सिन्हा की मां ने एक्टर का रिश्ता ठुकरा दिया था। इस बात का खुलासा शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया था। शो पर एक्टर ने सासू मां के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा था, “मेरी सासू मां भड़क गई थीं। उन्होंने बोला कि यह गुंडा सा दिखता है, कटी-फटी शक्ल है, हमारी बिटिया इतनी सुंदर है।”