एक जमाना था जब रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा के अफेयर के खूब चर्चे हुए। उस जमाने में जब सेलेब्स अपने रिश्ते छुपाते थे और रिलेशनशिप का इजहार नहीं करते थे, इस मामले में शत्रुघ्न सिन्हा थोड़े अलग थे। शत्रुघ्न उस वक्त एक अकेले ऐसे सेलेब थे जिन्होंने रीना ऱॉय संग अपने रिश्ते को कभी नहीं छिपाया। दोनों का रिलेशनशिप करीब 7 सालों तक चला। सबको लगा था कि शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय से शादी कर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, शत्रुघ्न की शादी पूनम सिन्हा से हो गई।
उस वक्त हर कोई इस बात से बहुत हैरान था कि आखिर शत्रुघ्न ने रीना रॉय को छोड़ पूनम से शादी क्यों की? शत्रुघ्न ने एक बार एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया था। एक्टर ने साथ ही रीना रॉय संग अपने रिश्ते पर जवाब देते हुए कहा था कि ‘मेरा रिश्ता पर्सनल था।’ एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने और रीना के रिश्ते की बात को कबूलते हुए कहा था, ‘रीना संग मेरा रिश्ता पर्सनल रहा है। लोग बोलते हैं कि पूनम से शादी के बाद मेरा मन रीना के लिए बदल गया। लेकिन ऐसा नहीं है, बल्कि ये फीलिंग्स और बढ़ गईं। मैं लकी हूं कि मुझे उन्होंने अपनी जिंदगी के 7 साल दिए’।
फिर क्यों नहीं की शत्रुघ्न ने रीना से शादी? शत्रुघ्न सिन्हा के पास मौका था कि वह पूनम से शादी न करके रीना संग अपने 7 साल पुराने रिश्ते को शादी का नाम दे सकते। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जब कि पूनम पीछे हटने को तैयार थीं। इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने जवाब दिया था। खुलासा करते हुए उन्होंने बताया था- ‘शादी किसी भी परेशानी या दिक्कत का समाधान नहीं हो सकती। तथ्य ये है कि शादी तो और मुश्किलें खड़ी करती है। मैं रीना से खुले तौर पर मिला था। हमने साथ कई फिल्मों में काम किया। माटी मांगे खून, काली बस्ती और धर्म शत्रु में भी हम साथ थे। हाल ही में मैं रीना से एक पार्टी में मिला। तब मीडिया ने हमारे बारे में काफी कुछ लिख डाला।’
शत्रुघ्न ने आगे कहा था- ‘यह हमारा कोई पहली बार पब्लिक अपीयरेंस नहीं था। लेकिन प्रेस ने ऐसा लिख दिया। उन्होंने ऐसा लिखा कि मैं अपनी पत्नी को लेकर पार्टी में नहीं आया क्योंकि वहां रीना थीं। ये मूर्ख बात है। मैंने ऐसा सोचा तक नहीं कि पार्टी में पूनम को साथ लेजाना ठीक है या नहीं। मुझे नहीं पता ये सब कहां से आ जाता है। मुझे जो करना है उसे करने से मुझे कोई रोक नहीं सकता। बस मुझे थोड़ा समय चाहिए होता है खुद को तैयार करने का। मैं मजबूत हूं लेकिन इतना भी नहीं, मैं बोल्ड हूं पर इतना भी नहीं।’
शत्रुघ्न से सवाल किया गया था कि अगर उन्हें दूसरी शादी का मौका मिलता है तो इसपर उनका क्या कहना होगा। इस पर शत्रुघ्न ने कहा था कि ‘मैं फिर कहना चाहूंगा कि शादी समस्या का हल नहीं है। शादी से बढ़ कर भी बहुत कुछ है।’