‘शार्क टैंक इंडिया’ को काफी पसंद किया जा रहा है और इसी वजह से जनवरी में अब यह शो अपने चौथे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। दुनिया भर के कई देशों में शार्क टैंक के अलग-अलग वर्जन बनाए जाते हैं, लेकिन इंडियन वर्जन की सफलता के बाद पाकिस्तान ने भी अपना खुद का शार्क टैंक शुरू किया है। हाल ही में यूट्यूबर शरण हेगड़े के साथ एक इंटरव्यू में इसके जज अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता ने पाकिस्तान शार्क टैंक का खूब मजाक उड़ाया।
‘शार्क टैंक पाकिस्तान’ पर बात करते हुए अमन गुप्ता ने कहा कि मैंने कुछ रील देखी हैं, जिसमें लोगों ने मुझे टैग किया है कि कोई 300 करोड़ रुपये दे रहा है और यह बहुत दिलचस्प था। इसके बाद अनुपम ने भी इस पर हंसते हुए दिखाई दिए और कहा कि भाई हो रहा क्या है वहां पे। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कुछ क्लिप देखी हैं और यह वाकई मजेदार थी, क्योंकि कुछ चीजें मौलिक रूप से, तकनीकी रूप से गलत हैं।
बुजुर्ग की डील का किया जिक्र
अपने इंटरव्यू में उन्होंने एक बुजुर्ग का जिक्र किया, जो शार्क टैंक पाकिस्तान में 3 प्रतिशत इक्विटी के बदले में 300 करोड़ की मांग कर रहा था। इसके बाद शार्क टैंक पाकिस्तान के जज चौंक गए। सिर्फ इतना ही नहीं, कंटेस्टेंट ने कहा कि यह पैसे उनके लिए कम होने चाहिए थे और उनको चौंकना नहीं चाहिए। इस पर अनुपम ने कहा कि ये ऐसी चीजें हैं जो निवेश आदि के मामले में तकनीकी रूप से गलत हैं। किसी ने भी शो में लगभग 300 करोड़ का निवेश कभी नहीं किया है। ऐसा थोड़ी होता है यार।
इसके साथ ही अनुपम ने कहा कि भारत के विकास के लिए यह जरूरी है कि भारत के पड़ोसी भी अच्छा करें, क्योंकि अगर वे अच्छा नहीं करेंगे तो वे परेशानी खड़ी करेंगे और भारत की वृद्धि को धीमा कर देंगे। गंभीरता से कहें तो अगर हम एक देश के तौर पर प्रगति करना चाहते हैं और एक वास्तविक महाशक्ति बनना चाहते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि हमारे पड़ोसी देशों में भी आर्थिक विकास हो। जब आपके पास आर्थिक विकास नहीं होता है तो आप क्या करते हैं, आप परेशानी खड़ी करेंगे।
अगर पाकिस्तान उत्पादक नहीं है, तो वह परेशानी खड़ी करेगा और हमें उसके साथ जीना होगा, जो हमारी गति को धीमा कर देगा। इसलिए यह हमारे हित में है कि शार्क टैंक पाकिस्तान उस पूरे देश को प्रेरित करे और उन्हें सही दिशा में काम करने के लिए लगाए ताकि उनकी अर्थव्यवस्था भी बढ़े। मुझे उम्मीद है कि यह एक बेहतरीन उत्प्रेरक बनेगा लेकिन बॉस यह बहुत मजेदार है।