Shark Tank India 5: चार सीजन हिट होने के बाद अब ‘शार्क टैंक इंडिया’ का 5वां सीजन शुरू हो गया है, जिसमें कई पुराने शार्क के साथ कुछ नए चेहरे भी नजर आए। इसमें एक नाम जेटसेटगो की फाउंडर कनिका टेकरीवाल का है। वह इस सीजन के साथ डेब्यू कर रही हैं। बता दें कि कनिका के लिए इस मुकाम तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने 22 साल की उम्र में कैंसर से जूझते हुए अपने ब्रांड को खड़ा किया और उसे यहां तक पहुंचाया। चलिए अब आपको बताते हैं, उनकी लाइफ और बिजनेस के बारे में।
बता दें कि जेटसेटगो भारत की पहली कंपनी थी, जिसने प्राइवेट जेट और हेलिकॉप्टर चार्टर सेवाएं उपलब्ध कराईं। इस उपलब्धि के चलते कनिका का नाम ‘हुरुन लिस्ट’ में भारत की ‘सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड महिला उद्यमी’ के तौर पर शामिल हुआ। आज उनकी कुल संपत्ति करीब 420 करोड़ रुपये बताई जाती है।
कनिका ने बताया अपना अनुभव
अब ‘शार्क टैंक इंडिया 5’ में सबसे कम उम्र की ‘शार्क’ बनकर आई कनिका ने स्क्रीन के साथ खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। कनिका ने इंटरव्यू में शो में अपने पहले दिन के बारे में बात की, जो पूरी तरह से गट इंस्टिंक्ट पर आधारित था और कोई तय रणनीति नहीं थी।
अपनी पहली पिच को सबसे खराब बताते हुए, कनिका ने बताया कि उनके एक साथी ‘शार्क’ ने कैसे उनसे कहा कि वे उनसे डरे नहीं। इसके अलावा कनिका ने माना की शो में बिना तैयारी के आई थीं। हालांकि, यही चीज उनकी ताकत बन गई। बिल्कुल वैसे ही, जैसे उनके हाई-फ्लाइंग बिजनेस में हुआ।
कनिका ने कई चुनौतियों का किया सामना
21 साल की उम्र में एक युवा लड़की ने एक बेहद खास मार्केट में कदम रखने का फैसला किया। उसने सिर्फ 5600 रुपये का निवेश किया, जो आगे चलकर सैकड़ों करोड़ का कारोबार बन गया। निवेशकों के शक से लेकर यह सवाल सुनने तक कि ‘तुम्हारी शादी करा दी तो क्या होगा’ कनिका ने हर तरह की चुनौतियों का सामना किया और कुछ बड़ा खड़ा कर दिखाया।
अपनी एंटरप्रेन्योरल जर्नी को याद करते हुए कनिका ने शो में अपनाने वाले अपने नजरिए के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा अपनी इंस्टिंक्ट पर चलती हूं और मुझे लगता है कि क्रेजी एंटरप्रेन्योर ऐसी चीजें करते हैं, जो काम नहीं करतीं और उन्हें भी काम करवा देते हैं। इसलिए यह हमेशा इस बारे में रहा है कि क्या एंटरप्रेन्योर ठीक लग रहा है, तो मैं आगे बढ़ जाती हूं।”
अपने बिजनेस के बारे में बोलीं कनिका
कनिका ने आगे कहा, “मैंने एक ऐसी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया, जहां सब कहते थे कि इसका कोई मार्केट साइज नहीं है, इसे कौन इस्तेमाल करेगा? जब मैं बड़े फंड्स के पास गई, तो उन्होंने मुझसे कहा कि क्या तुम पागल हो, मार्केट साइज क्या है। मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी ट्रेंड को फॉलो किया है, जैसा कि रेगुलर इन्वेस्टिंग में होता है। मैं अपनी पूरी लाइफ में थोड़ी अलग रही हूं। मुझे ऐसे रास्ते पर चलना पसंद है जिस पर कोई नहीं चला हो। बेशक, मैं ऐसे काम नहीं करूंगी, जो लगभग गैर-कानूनी हों, इसलिए मैं कम से कम कहीं तो फिट होती हूं।”
22 साल में लड़ी कैंसर की जंग
जब कनिका 22 साल की थीं, तो उन्हें हॉजकिन लिंफोमा (एक तरह का कैंसर) के बारे में पता चला और यह उनकी लाइफ की सबसे बड़ी चुनौती थी, उसने उन्हें किसी भी चीज का सामना करने के लिए काफी मजबूत बनाया। उन्होंने पहले Rediff को बताया था, “कैंसर ने JetSetGo के बनने की प्रेरणा दी। कैंसर ने मुझे एक मजबूत इंसान बनाया जो किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार था।
मौत के कॉन्सेप्ट के साथ मेरे छोटे लेकिन बहुत असली अनुभव ने मुझे इस विचार तक पहुंचाया कि यह जिंदगी, जो हमें इतने चमत्कारिक रूप से मिली है, उसका इस्तेमाल बड़े सपने देखने और ज्यादा हासिल करने के लिए किया जाना चाहिए। मैंने अपने 8 महीने के इलाज के दौरान अपने विजन का एनालिसिस, प्लानिंग और स्ट्रक्चरिंग की और मैंने इसे सच कर दिखाया।”
बता दें कि 4 साल की उम्र से ही कनिका को हवाई जहाजों से लगाव हो गया था। जिस लड़की ने कभी पायलट बनने का सपना देखा था, उसने अपने परिवार के मना करने के बावजूद एविएशन सेक्टर में काम करने का अपना सपना नहीं छोड़ा। 21 साल की उम्र में, 2014 में, कनिका ने अपने क्रांतिकारी आइडिया को हकीकत में बदला और जेटसेटगो शुरू किया। यह भारत का पहला प्राइवेट एविएशन के लिए ट्रांसपेरेंट मार्केटप्लेस है।
कितनी है कनिका की नेट वर्थ
5600 रुपये के शुरुआती इन्वेस्टमेंट से कनिका ने फंड जुटाकर कैपिटल इकट्ठा करने की कोशिश की, लेकिन कई दरवाजे उनके सामने बंद कर दिए गए । कई उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद आज कनिका ने एक ऐसी कंपनी बनाई है, जिसने 100,000 से ज्यादा यात्रियों को संभाला, 6000 से ज्यादा उड़ानें ऑपरेट की हैं और 9 प्राइवेट प्लेन और दो हेलीकॉप्टर के साथ भारत के सबसे बड़े प्राइवेट जेट फ्लीट में से एक को मैनेज करती है। कनिका की नेट वर्थ 420 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है और उन्हें पहले हुरुन रिच लिस्ट में सबसे कम उम्र की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल किया गया था।
