फेमस शो ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ को शुरू हुए काफी समय हो गया है। इसके पिछले तीन सीजन को काफी पसंद किया गया, जिसके बाद अब मेकर्स इसके चौथे सीजन को लेकर आए हैं और अब इस सीजन को भी दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। हालांकि, इस बार इसे टीवी की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जा रहा है और अभी तक इसके कई एपिसोड भी ऑनएयर हो चुके हैं, जिसमें लोगों को कई डील देखने को मिली। कुछ पिच ‘शार्क’ को पसंद आई, तो कुछ को खाली हाथ ही जाना पड़ा।

पहले सीजन के बाद से अब तक इसमें कई बड़ी-बड़ी कंपनी के फाउंडर ‘शार्क’ के रूप में दिखाई दे रहे हैं। अब इसके हालिया एपिसोड में एक ऐसी पिच आई, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, शो में केरल और आंध्र प्रदेश के तीन फाउंडर डॉ राजशेखर रेड्डी रावुरी, धनेश जेम्सन और टोनी जोस अपनी कंपनी SugarStrings.ai को शार्क के सामने पेश किया।

‘रणवीर इलाहाबादिया से भी बदतर’, इस टीवी ऐड को देखकर फूटा लोगों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास

पिचर ने किया ‘शार्क’ के सामने बड़ा दावा

इस दौरान तीनों फाउंडर ने यह दावा किया कि उनकी कंपनी कैंसर और हार्ट अटैक जैसे बड़े रोगों की भविष्यवाणी कर सकती है। साथ ही यह भी बताया कि उनके प्रोडक्ट डीएनए बेस्ड प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप कर सकते हैं। अपनी कंपनी के बारे में काफी कुछ बताने के बाद उन्होंने शार्क से 2.5 प्रतिशत इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये मांगे, जिससे उनकी कंपनी का मूल्य 40 करोड़ रुपये हो गया।

इसके आगे पिचर ने शेयर किया कि उनके प्रोडक्ट इंसान के शरीर में अंदर जाकर कैंसर और दिल की बीमारी की पहचान कर सकते है और लोगों को सालों पहले उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं। ये सुनने के बाद हर कोई चौंक गया। जज अजहर इकबाल ने पिचर से पूछा, “इसका मतलब आप कह रहे हैं कि आप कैंसर की भविष्यवाणी कर सकते हैं?”

अमन गुप्ता ने कही ये बात

इसके जवाब में फाउंडर ने दावा किया कि बाजार में मौजूद दूसरे सिमिलर प्रोडक्ट की सटीकता 40 प्रतिशत है, जबकि उनके प्रोडक्ट की सटीकता ज्यादा है। फिर फाउंडर ने यह भी शेयर किया कि जब से उन्होंने यह बिजनेस शुरू किया है, तब से उन्होंने 4 लोगों के कैंसर डायग्नोसिस की भविष्यवाणी की है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि इस भविष्यवाणियों के सटीक होने की पुष्टि करने का कोई तरीका नहीं है।

इसके बाद अमन गुप्ता ने कहा कि भारत में लोगों को बीमा तक नहीं मिलता। उन्होंने कहा, “समझ नहीं आ रहा है कि यह असली होगा या नहीं होगा। अगर मशीन गलत भविष्यवाणी कर दे कि भविष्य में उन्हें कैंसर हो सकता है तो किसी व्यक्ति के जीवन का क्या होगा। अगर मैं खुद को उस स्थिति में रखूं तो मेरी तो जिंदगी खराब हो जाएगी। लास्ट में उन्हें कोई डील नहीं मिली।

YRKKH: अरमान को रोकने के लिए दादीसा चलेंगी नई चाल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मचेगा बवाल