बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा भले ही इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन उनकी सुरीली आवाज हमेशा जिंदा रहेगी। शारदा सिन्हा का 5 नवंबर को 72 साल की उम्र में निधन हो गया था और इस दुख की घड़ी में हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। राजश्री फिल्म्स ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। ज्यादातर लोग उन्हें भोजपुरी और छठ के गाने के लिए पहचानते हैं, लेकिन वह केवल वहीं तक सीमित नहीं थीं, उन्होंने बॉलीवुड के कई मशहूर गाने गाए हैं।

Sharda Sinha Death news LIVE

शारदा सिन्हा ने गाया था ‘मैंने प्यार किया था’ का ये गाना

शारदा सिन्हा ने सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का ‘कहे तोसे सजनी’ गाना गाया था, जिसे खूब पसंद भी किया गया। राजश्री फिल्म्स ने शारदा सिन्हा की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “प्रतिष्ठित  शारदा सिन्हा को विदाई, जिनकी आवाज भारतीय लोक संगीत का दिल थी। उनके गीत हमारे दिलों में गूंजते रहेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए उनकी विरासत को सुरक्षित रखेंगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

1 करोड़ की फिल्म और गाने के मिले 76 रुपये?

बता दें कि सलमान खान स्टारर ‘मैंने प्यार किया’ 1 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ कमाये थे, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो शारदा सिन्हा को उनके गाने के लिए केवल 76 रुपये मिले थे। उन्हें इस फिल्म का गाना कैसे ऑफर हुआ, ये कहानी भी काफी दिलचस्प है।

संसद टीवी पर खुद शारदा सिन्हा ने इस फिल्म के ऑफर के बारे में बताया था। उन्होंने सूरज बड़जात्या के दादा के बारे में बात करते हुए कहा था, “एक बहुत बड़ा नाम, ताराचंद बड़जात्या ज, मैं मुंबई में भोजपुरी फिल्म के लिए रिकॉर्डिंग कर रही थी, मेरे पास एक एचएमवी कैसेट थी। जिसमें मैथिली कोकिल विद्यापति को श्रद्धांजलि थी। ताराचंद बड़जात्या इसे सुनते थे। इसमें विद्यापति की कंपोजिशन थीं। उन्हें यह बहुत पसंद आया…” शारदा ने बताया था कि इसके बाद बड़जात्या ने उन्हें एक चिट्ठी भी लिखी। इसके बाद एक बार वो बॉम्बे लैब में रिकॉर्डिंग कर रही थीं और ताराचंद बड़जात्या को इसका पता चला तो उन्होंने उनसे मुलाकात करने को कहा और फिर उन्हें ‘कहे तोसे सजनी’ गाने का ऑफर मिला।

शारदा ने वो वक्त याद करते हुए कहा था, “मैं बॉम्बे लैब में रिकॉर्डिंग कर रही थी। उन्हें मालूम हो गया कि मैं आई हूं, पास में ही भावना बिल्डिंग है, जहां राजश्री का ऑफिस है। उन्होंने मैसेज भेजा कि आप यहां हैं, उन्हें पता है। यहां के बाद मुझे वहां बुलाया गया मैं उनसे मिलने गई, उन्होंने फिर मुझे ऑफर दिया। उन्होंने कहा कि हमें आपकी आवाज बहुत पसंद है। हम अपनी फिल्म में आपका एक गाना चाहते हैं। मैंने कहा ठीक है मैं जरूर गाऊंगी।”

इन फिल्मों में भी गाया गाना

शारदा सिन्हा ने न केवल ‘मैंने प्यार किया’ का गाना गाया, बल्कि उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’ का ‘बाबुल जो तुमने सिखाया’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का ‘तार बिजली से पतले…’ गाना भी गाया है।