90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा शांति प्रिया (Shanthi Priya) एक बार फिर से स्क्रीन पर वापसी कर चुकी हैं। उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सीरीज ‘धारावी’ से कमबैक किया था। अब वो जल्द ही ‘सरोजिनी नायडू’ में दिखाई देने वाली हैं। शांति प्रिया पहली बार अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आई थीं। दोनों ने साथ में ‘सौगंध’ में काम किया था। फिर शादी के बाद एक्ट्रेस स्क्रीन से दूर हो गई थीं। लेकिन बाद में जब उन्होंने वापसी करना चाहा और इसके लिए अक्षय से मदद मांगी तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया था कि वो अब हीरोइन नहीं बन सकती हैं। ऐसे में अब इस मामले पर शांति प्रिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो किसी को भी फ्री में पब्लिसिटी नहीं देना चाहती हैं। साथ ही इसे उन्होंने बचपना भी बताया है।

दरअसल, शांति प्रिया ने हाल ही में जनसत्ता.कॉम के साथ खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्हें और अक्षय कुमार को लेकर काफी खबरें रही हैं। इसमें अक्षय का एक्ट्रेस को मदद ना करना और उनके रंग का मजाक उड़ाना जैसी बातें शामिल हैं। ऐसे में अब शांति प्रिया ने इन मुद्दों पर एक बार फिर से अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वो बार-बार ऐसे मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती हैं और उनका मानना है कि ये सब बेकार के मुद्दे हैं। लोग केवल इसे खींच रहे हैं। वो ऐसी चीजों को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करना चाहती हैं। साथ ही शांति प्रिया ने कहा कि उनके बीच किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है। पुरानी बातों को उन्होंने बचकानी बातें कही हैं।

क्या अक्षय कुमार के मदद ना करने से करियर पर लगा ब्रेक?

इंटरव्यू के दौरान शांति प्रिया से अक्षय कुमार के मदद ना करने, लीड एक्ट्रेस ना बनने वाले स्टेटमेंट और उनके करियर पर ब्रेक लगने को लेकर सवाल किया गया, ‘क्या अक्षय कुमार के मदद ना करने से करियर पर ब्रेक लगा?’ तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘देखिए वो (अक्षय कुमार) अभी काम करने में बिजी हैं। पता नहीं उन्होंने ये सब पढ़ा भी होगा या नहीं। देखिए मेरे लिए, जो काम आना होगा वो आएगा उसे कोई नहीं रोक सकता है। मैं अपने बारे में जानती हूं और मैं टैलेंटेड हूं और मैं मल्टी पैन इंडिया पर्सन भी हूं। मैं हिंदी समेत साउथ में कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भी कर सकती हूं। कोई भी मेरी जगह नहीं ले सकता है। किसी की वजह से मेरा काम प्रॉब्लम में है और किसी की वजह से मुझे काम नहीं मिल रहा है। मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कुछ है।’

शांति प्रिया आगे कहती हैं, ‘हम आज भी अच्छे दोस्त हैं। वो मेरे पहले प्यारे को-एक्टर रहे हैं। अगर ऐसा कुछ उन्होंने या मैंने बोला है तो उसको काफी समय हो गया है। उस टाइम हमारा बचपना था। आज हमारे खुद के बच्चे हैं। हम बड़े हो चुके हैं। मैंने वो सब कुछ भुला दिया सब छोड़ दिया अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हूं और आगे बढ़ना चाहती हूं। अगर उनसे आगे कभी मिलने का मौका मिलेगा तो जरूर मिलूंगी और इस मामले पर बात करके सारे डाउट क्लियर करूंगी। मैं मीडिया से यही कहना चाहूंगी कि मुझे फ्री में किसी को पब्लिसिटी नहीं देना है। मैं इस मैटर को यहीं खत्म कर देना चाहती हूं। ना उनके और ना ही मेरे मन में कुछ है।’

वो आगे अक्षय के साथ काम करने की बात भी कहती हैं, ‘अगर अक्षय कभी मुझसे मिलेंगे तो मैं कहूंगी कि हे अक्षय ये सब छोड़ो चलो काम करते हैं।’

कंटेंट हीरो बन गया है- शांति प्रिया

इसके साथ ही शांति प्रिया ने बढ़ती उम्र के साथ एक्ट्रेसेस को काम ना मिलने को लेकर कहा, ‘अभी हीरो या हीरोइन कलाकार नहीं बल्कि कंटेंट हीरो बन गया है। 90 के दशक की बात ही अलग होती थी। उस समय अगर किसी की शादी हो गई तो उसके कैरेक्टर बदल जाते थे। लेकिन, आज के समय में ये बदल गया है। आज स्टोरी ज्यादा मायने रखती है। अगर आप देखेंगे तो 90 का दशक एक बार फिर से लौटता नजर आ रहा है। एक समय था जब लोग हीरो-हीरोइन को पूछते थे लेकिन, आज के समय में आप देखेंगे तो लोग कहानी के बारे में बात करते हैं ना कि हीरो और हीरोइन के बारे में।’

बहरहाल, आपको बता दें कि शांति प्रिया जल्द ही फिल्म ‘सरोजिनी नायडू’ में नजर आने वाली हैं। इससे पहले वो सुनील शेट्टी की फिल्म ‘धारावी’ में नजर आई थीं।