रजनीकांत और अक्षय कुमार की मेगा बजट फिल्म रिलीज़ हो गई है और इसे दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फैंस की दीवानगी का आलम ये है कि एक सिनेमाहॉल में तो दर्शकों ने रजनीकांत की एंट्री पर ढोल नगाड़े बजाना शुरू कर दिया था। शंकर द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को 33000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले आई फिल्म बाहुबली को 31,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। एक प्राइवेट कंपनी ने तो सभी कर्मचारियों को 29 नवंबर की ऑफिशियल छुट्टी तक दे दी है। माना जा रहा है कि ये फिल्म अपने रिलीज़ के पहले ही दिन 100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लेगी। लगभग 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और रजनीकांत साथ काम करने जा रहे हैं।
हालांकि इस रोल के लिए अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे। फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने कहा कि ‘वह इस फिल्म को एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के तौर पर पेश करना चाहते थे और इसके लिए हॉलीवुड के मशहूर कलाकार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर से उनकी बात भी पक्की हो चुकी थी। फिर मामला हॉलीवुड सिनेमा की कुछ कानूनी शर्तों पर अटक गया और आर्नोल्ड की एंट्री फिल्म में नहीं हो पाई। इसके बाद हमने इस रोल के लिए एक बार फिर तलाश शुरू की। हमें लगा कि अक्षय कुमार भी इस रोल के लिए फिट बैठेंगे। अक्षय को फिल्म की कहानी सुनाई गई और उन्हें कहानी काफी पसंद भी आई।’
गौरतलब है कि फिल्म 2.0 के हिंदी डब वर्जन को फिल्म निर्माता करण जौहर रिलीज कर रहे हैं। अक्षय ने इस फिल्म में काम करने को अपने करियर का एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि रजनीकांत अगर उन्हें किसी फिल्म में मुक्का भी मारें तो ये उनके लिए सम्मान की बात है। रजनीकांत और अक्षय की फिल्म को देश की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट ने ऐसे कयास लगाए थे कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन लीड भूमिका में हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को पांच में से पांच स्टार्स दिए हैं।