बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही करण जौहर की फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद शनाया कपूर ने पोस्ट शेयर कर दी थी। इसके अलावा शनाया कपूर अपने डांस वीडियो और फोटोज को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। शनाया कपूर अकसर सेलिब्रिटी डांस टीचर संजना मुथरेजा संग बेली डांस की प्रैक्टिस करती हुई नजर आती हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपना एक और बेली डांस वीडियो शेयर किया है, जिसपर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा से लेकर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान तक ने रिएक्शन दिया है।
शनाया कपूर ने अपने बेली डांस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “तो हम कुछ इस तरह कोरियोग्राफी सीखते हैं। बेस्ट संजना मुथरेजा के साथ प्रैक्टिस सेशन।” शनाया कपूर के इस वीडियो को अब 93 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
शनाया कपूर के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने लिखा, “इसे देखते-देखते मेरे पेट में दर्द होने लगा।” तो वहीं सुहाना खान ने शनाया के डांस वीडियो पर इमोजी साझा कर अपना रिएक्शन दिया। इसके अलावा सोहेल खान की पत्नी सीमा खान ने भी शनाया कपूर के वीडियो पर कमेंट किया।
View this post on Instagram
बॉलीवुड सितारों के अलावा सोशल मीडिया यूजर ने भी शनाया कपूर के इस वीडियो को लेकर रिएक्शन दिया। एक यूजर ने लिखा, “आप वाकई में बहुत टैलेंटेड हो। आपके ऊपर बहुत गर्व है।” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “यह वाकई में शानदार था।” इसके अलावा कई यूजर ने वीडियो पर ‘ऑसम’ और ‘खूबसूरत’ जैसे कमेंट भी किये।
इससे इतर बता दें कि शनाया कपूर के डेब्यू को लेकर करण जौहर ने भी एक पोस्ट शेयर की थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “एक और खूबसूरत और टैलेंटेड इंसान हमारे परिवार का हिस्सा बनने जा रहा है। डीसी स्क्वैड में आपका स्वागत है शनाया। वह धर्मा मूवीज के साथ अपनी पहली फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू करने जा रही हैं।”
वहीं संजय कपूर ने अपनी बेटी शनाया कपूर के बारे में बात करते हुए कहा था, “वह बहुत लंबे समय से एक्ट्रेस बनना चाहती थी। यह लाइन ऐसी है कि इंसान यहां अपनी कही गई चीजों और अनुभवों से ही सबकुछ सीखता है। मुझे भी यही लगता है कि हर किसी को अपने खुद के अनुभव के हिसाब से चीजें सीखनी चाहिए और मेरी बेटी भी अपनी ही गलतियों से सबकुछ सीखेगी।”