डायरेक्टर अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। जिनके साथ उन्होंने अपने करियर में कई बार काम किया था। फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ में अनिल ने बतौर असिस्टेंट काम किया था। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ काम करने के अपने अनुभव और राज कपूर के आरके स्टूडियो से जुड़ी कुछ खास बातें साझा की।

बॉलीवुड ठिकाना के साथ बात करते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि उन्हें दिवंगत राज कपूर के स्टूडियो ऑफिस के अंदर कदम रखने पर सम्मानित महसूस हुआ। जहां उनके परिवार के सदस्यों को भी अनुमति नहीं थी। कुछ चुनिंदा स्टार्स ही थे, जिन्हें उनका ऑफिस इस्तेमाल करने की इजाजत थी। उनमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के हीमैन धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है।

अनिल शर्मा ने कहा, “उस ऑफिस का दौरा करना मेरे लिए सम्मान की बात थी और मुझे पता चला कि इसे कभी किसी को नहीं दिया गया था। अगर देव आनंद, दिलीप कुमार और अगर धर्मेंद्र आयें तो उन्हें मिल जाता था, बस। इन तीन स्टार्स के अलावा किसी को भी उनके ऑफिस के अंदर जाने की इजाजत नहीं होती थी। यहां तक ​​कि उनके अपने भाई शम्मी और शशि कपूर को भी वह पद नहीं मिला; जो मुझे बताया गया था।”

धर्मेंद्र के साथ ऐसा था अनिल शर्मा का अनुभव

अनिल शर्मा ने बताया कि आरके स्टूडियो में वह रवि चोपड़ा की फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ पर काम कर रहे थे। जब उन्हें बताया गया कि धर्मेंद्र आ चुके हैं तो सेट पर मौजूद सारे लोग उन्हें देखने के लिए आ गए। वह एक वैन में अपनी पत्नी हेमा मालिनी के साथ आए। अनिल ने बताया कि उस वक्त कॉल शीट का प्रचलन शुरू ही हुआ था और करीब एक घंटा बात करने के बाद धर्मेंद्र ने उन्हें अगले दिन कॉल शीट देने को कहा।

अनिल ने आगे कहा, “जैसे ही वह वहां से निकले मैं उनकी वैन के पीछे दौड़ा और वैन रुक गई। धर्मेंद्र ने मुस्कुराते हुए मुझसे पूछा, ‘क्या हुआ’? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था मैंने उन्हें कॉल शीट दी और बताया कि सेट पर अगले दिन रिपोर्ट कब करना है। उन्होंने कहा कि अभी वह डायरेक्टर से पूछ रहे थे कि क्या मैं नया हूं। उन्होंने वह शीट फाड़ी और चले गए।”

आपको बता दें कि अनिल शर्मा ने न केवल धर्मेंद्र बल्कि उनके बेटे सनी और बॉबी के साथ भी काम किया है। सनी के साथ उनकी फिल्म ‘गदर 2’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म 520 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है।