बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं। बिग बॉस के बाद वह अब टीवी शो ‘बेकाबू’ कर रहे हैं। वहीं दलजीत कौर जो उनकी पूर्व पत्नी हैं, वह भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दलजीत दोबारा शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वह अपने लॉन्ग टाइम एनआरआई बॉयफ्रेंट निखिल पटेल के साथ शादी कर रही हैं। इस खबर के बारे में जब शालीन को पता चला तो वह काफी खुश हुए।
इस बात की जानकारी खुद दलजीत ने मीडिया को दी। उन्होंने कहा,”शालीन मेरी शादी से बहुत खुश है, शालिन और मेरा रिश्ता अब बहुत सौहार्दपूर्ण है। वास्तव में, मुझे सबसे ज्यादा गुस्सा भी कभी-कभी ही आता है, लेकिन मैं हमेशा उसके लिए अच्छा ही चाहूंगी। मैं चाहती हूं कि वह जीवन में बहुत आगे तक जाए और मैं बहुत खुश हूं जो भी वह अपने करियर में कर रहा है। उनका शो 18 मार्च को लॉन्च हो रहा है, वह बहुत अच्छे डांसर, एक्टर हैं और बहुत मेहनती हैं।”
ट्रोल हुई दलजीत कौर
दलजीत कौर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शालिनी सक्सेना नाम की यूजर ने लिखा,”इतना लाइक करती हो तो अलग क्यों हुई।” अन्य यूजर ने लिखा,”शालीन जैसे ही बिग बॉस में गया फुल नेगेटिव इंटरव्यू दिए, फिर बाद में अच्छा बनने के लिए सपोर्ट कर रही है।”
दलजीत कौर ने अपनी शादी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह काफी डरी हुई हैं। एक्ट्रेस ने कहा,”पहले लग रहा था टाइम है, 10 दिन, 15 दिन शादी के लिए और अब। अब बस 4 दिन रह गए शादी के लिए।”
“देश-दुनिया से मेरे दोस्त आ रहे हैं शादी के लिए। उनमें से कुछ मेरे 25 साल पुराने दोस्त हैं। मेरा घर इस वक्त भरा हुआ है, खूब चहल पहल है। और इस वक्त हर कमरे में कम से कम 7-8 लोग हैं।”
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दलजीत ने एक पोस्ट के जरिए अपनी लाइफ के सबसे बड़े इवेंट के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने अपने व्लॉग में भी फैंस को बताया था कि वह शादी करने वाली हैं। उनके होने वाले पति निखिल भी तलाकशुदा हैं और दो बेटियों के पिता हैं।
