एक्टर शालीन भनोट का आज यानी 15 नवंबर को जन्मदिन है और उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर भी का भी बर्थडे आज ही है। एक वक्त था जब दोनों साथ में अपना जन्मदिन मनाया करते थे। शालीन भनोट हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के चलते खूब चर्चा में थे और उसी वक्त उनकी एक्स वाइफ अपनी दूसरी शादी में आई दिक्कतों के कारण खबरों में बनी हुई थीं। शालीन और दलजीत ने 2009 में एक दूसरे से शादी की थी और 2015 में तलाक ले लिया था। इस शादी से दोनों का एक बेटा है, जो अब दलजीत के साथ रहता है। तलाक के बाद दोनों ने लाइफ में मूव ऑन किया, मगर किसी को भी दोबारा प्यार नहीं मिल पाया। शालीन भनोट को ‘बिग बॉस 16’ में टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता से प्यार हो गया था, मगर ये रिश्ता आगे ही नहीं बढ़ पाया।
कैसे हुई थी दलजीत से मुलाकात
बता दें कि दलजीत कौर और शालीन न टीवी शो ‘कुलवधु’ में एक साथ काम किया था और शो के सेट पर ही उन्हें एक दूसरे से प्यार हुआ था। कई साल तक डेट करने के बाद दोनों ने अपने परिवार की मर्जी से शादी की। कुछ साल बाद दलजीत ने बेटे को जन्म दिया, लेकिन बाद में उनके रिश्ता सही नहीं चला और आखिरकार उन्होंने तलाक ले लिया।
शालीन भनोट और दलजीत कौर टीवी के बेस्ट कपल में से एक थे, इन्होंने एक साथ ‘नच बलिये 4’ भी जीता था। भले ही दोनों अलग हो गए, लेकिन शालीन ने ‘बिग बॉस 16’ में कहा था कि वो और दलजीत आज भी अच्छे दोस्त हैं, हालांकि दलजीत ने कहा था कि वो अपने बेटे जेडन के कारण एक दूसरे से कनेक्टेड हैं।
य
य
टीना दत्ता संग BB16 में लड़ाया था इश्क
शालीन भनोट के साथ Bigg Boss 16 में टीना दत्ता भी थीं, पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। शालीन खुलकर ये बात बोलते थे, लेकिन टीना शो के बाहर उनको डेट करना चाहती थीं। मगर दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए फीलिंग्स साफ नजर आती थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच झगड़े हुए और इनका रिश्ता आगे बढ़ने से पहले ही टूट गया।
शालीन भनोट फिक्शन और नॉन-फिक्शन शोज में काम करते आ रहे हैं। ‘कुलवधु’, ‘गृहस्थी’, ‘सात फेरे’ और ‘नागिन 4’, ‘बेकाबू’ जैसे कई शोज करने के साथ-साथ उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है। वह फिल्म ‘प्यारे मोहन’ में विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल, और अमृता राव साथ भी नजर आ चुके हैं। बात इनकी एक्स वाइफ की करें तो उन्होंने पिछले साल एनआरआई निखिल पटेल से शादी की थी, लेकिन इस शादी में उन्हें धोखा मिला। आज उनका भी जन्मदिन है, उनसे जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे…