चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन एक बार फिर कई सारे सस्पेंस और धमाल के साथ टीवी पर लौट आया है। सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ‘का 16वां सीजन टेलीकास्ट होते ही चर्चा में आ गया है। शो को एक हफ्ता ही बीता है और घर में अभी से कंटेस्टेंट्स के बीच खूब लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। घर में छोटे-छोटे दो-तीन ग्रुप्स बन गए हैं जो एक-दूसरे के खिलाफ खेलने में लगे हुए हैं। घर में अब कैप्टेंसी का टास्क होना है।

सलमान ने इसके लिए दो दावेदारों को चुन लिया है। निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चाहर चौधरी को फाइनलाइज किया गया था लेकिन घर का नया कैप्टन कौन होगा इसका फैसला बिग बॉस आने वाले एपिसोड में एक टास्क के जरिए करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच शालीन अर्चना के बीच टकराव देखने को मिला।

कैप्टेंसी के टास्क में आमने सामने आए गौतम विज और शिव ठाकरे

दरअसल हाल ही में बिग बॉस 16 का नया प्रोमो जारी किया गया है। उसमें देखा जा सकता है कि गौतम विज और शिव ठाकरे कैप्टेंसी का टास्क कर रहे हैं। शालीन भनोट ने कई भारी सामान को उठाया और शिव ठाकरे के कंटेनर में रख दिया, ताकि वह अपना संतुलन खो दें और टास्क से बाहर हो जाएं। और टास्क से बाहर हो जाएं। अब शालीन उनके सिर पर एक भारी ट्रॉली बैग रखने के लिए आगे बढ़ते हैं, अर्चना उसके रास्ते में आती हैं और रोकने की कोशिश करती हैं।

शालीन ने दिया अर्चना को धक्का

जैसे ही अर्चना जैसे ही शालीन को रोकने की कोशिश करती हैं तो वो अर्चना को गुस्से में पीछे की तरफ धक्का दे देती हैं। अर्चना को चोट लग जाती है। और वह चिल्ला-चिल्लाकर कहती हैं कि शालीन ने उनको गेम के दौरान मारा है।

अर्चना को शो से बाहर जाना चाहिए। मैं भी अब थप्पड़ मारूंगी। इसके बाद साजिद खान अर्चना के सपोर्ट में आते हैं और कहते हैं कि मैं निकल रहा हूं घर से। मैंने अपना माइकल निकाल दिया है। और साजिद शालीन के खिलाफ एक्शन लेने को कहते हैं। अब बिग बॉस क्या फैसला लेंगे यह तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा।