समांथा रुथ प्रभु की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शाकुंतलम’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। गुणशेखर द्वारा लिखी और डायरेक्ट 2023 की ये एक तेलुगु भाषा की पौराणिक ड्रामा फिल्म है। जिसे 60 करोड़ रुपये के अधिक बजट में बनाया गया है। फिल्म के शानदार विजुअल्स और समांथा के शाकुंतलम लुक की सभी ने तारीफ की थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई है।

14 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने कथित तौर पर बीओ में कुल 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। जिसके बाद कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। ग्रेट आंध्र डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाकुंतलम निर्माता दिल राजू को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की विफलता के कारण 22 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि यह घाटा असल में उनके वेंचर का हिस्सा था। इस फिल्म को कथित तौर पर एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को 35 करोड़ रुपये में बेचा गया है।

फिल्म की कहानी शकुंतला के जीवन पर आधारित है। जिसे उसके माता-पिता ने बचपन में ही किसी कारणवश त्याग दिया था और वह कण्व ऋषि के आश्रम में पली-बढ़ी थी। जब शकुंतला राजा दुष्यंत से मिलीं, तो दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने गंधर्व से शादी कर ली। राजा दुष्यंत शकुंतला को आश्रम में छोड़ देते हैं और आवश्यक कार्य करने के बाद उसे वापस लेने का वादा करके अपने राज्य लौट जाते हैं। लेकिन दुर्वासा मुनि के श्राप के कारण दुष्यंत शकुंतला को भूल जाते हैं, तब शकुंतलाम शकुंतला के त्याग और संघर्ष की कहानी सुनाते हैं।

फिल्म में मोहन बाबू, जिशु सेनगुप्ता, मधु, गौतमी, अदिति बालन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए सामंथा ने कहा था, “यह एक प्रेम कहानी है। और प्यार अपने आप में एक ब्रह्मांड की तरह है। हमारी सांस्कृतिक विरासत समृद्ध है। और इस फिल्म की कहानी हमारे सबसे पुराने क्लासिक्स में से एक से प्रेरित है। कहानी के अलावा, फिल्म में उच्च स्तरीय ग्राफिक्स और विशेष प्रभाव हैं।”

बता दें कि फिल्म तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषाओं में डब किए गए संस्करणों के अलावा तेलुगु राज्यों के 2डी और 3डी में रिलीज हुई है।