Shraddha Kapoor, Shakti Kapoor: कोरोना वायरस की वजह से 3 महीने तक चला लॉकडाउन अब अनलॉक वन फेस 2 में बदल चुका है। जिसमें लोगों को कुछ राहत प्रदान की गई हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उन सभी कार्यक्षेत्रों में से एक रहा जिसे लॉकडाउन में काफी नुकसान हुआ। लेकिन अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर फिर से वापस आ रही है। फिल्ममेकर्स और कलाकारों के लिए भी शूटिंग करने को लेकर नए नियम तय किए गए हैं।
जहां बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के साथ एक बार फिर से फिल्में शूट करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं कुछ एक्टर्स तय नहीं कर पा रहे कि उन्हें अभी काम पर जाना चाहिए या नहीं। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर अपनी बेटी श्रद्धा कपूर को लेकर काफी केयरिंग होते दिखे। शक्ति कपूर का कहना है कि वह श्रद्धा कपूर को काम नहीं करने देंगे। वह श्रद्धा को अभी बाहर जाकर काम करने की इजाजत बिलकुल भी नहीं देने वाले।
बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर इस वक्त सेल्फ क्वारंटाइन में हैं। अपनी फैमिली के साथ एक्टर सारा वक्त बिता रहे हैं। ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार- शक्ति कपूर ने कहा कि-इस वक्त वह अपने घर से बाहर नहीं जाएंगे। वह काम के लिए भी घर से बाहर नहीं निकलेंगे।
शक्ति कपूर ने कहा- ‘मैं काम के लिए भी घर से बाहर न निकलूंगा और न ही किसी को जाने दूंगा। मैं श्रद्धा को भी काम करने बाहर नहीं जाने दूंगा। मुझे नहीं लगता कि अभी ये खतरा कम हुआ है। मुझे ऐसा अहसास हो रहा है कि असल तबाही तो अभी आनी बाकी है। मैं अपने बच्चों को बिलकुल भी इस समय बाहर जाने की इजाजत नहीं दूंगा। मैं जानता हूं कि काम बहुत जरूरी है, लेकिन जिंदगी से ज्यादा जरूरी नहीं है। यह बड़ी अजीब बात होगी अगर लोग शूट शुरू कर देंगे तो। मैंने इंडस्ट्री के अपने ग्रुप से भी कहा है कि अभी हमें और इंतजार करना बहुत जरूरी है। घर पर बठना ज्यादा बढ़िया है, बजायके अस्पतालों के चक्कर काटने और बिल भरने के। हालात बाहर बहुत खराब हैं।’