Shakeela Trailer: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म Shakeela लॉकडाउन की वजह से अटक गई थी। अब जल्द ही ऋचा चड्डा की फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो रही है। इस फिल्म की और ऋचा चड्ढा की तुलना विद्या बालन की The Dirty Picture से हो रही है। जब से शकीला का ट्रेलर सामने आया है तभी से ऋचा चड्डा का कंपेरेजन द डर्टी पिक्चर में विद्या की एक्टिंग से किया जा रहा है। इसको लेकर अब Richa Chadha ने रिएक्शन दिया है। ऋचा कहती हैं कि वह इस बात का शुक्र मना रही हैं कि उनकी तुलना विद्या बालन से हो रही है।
जूम को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बताया- ये तो होना ही था क्योंकि भूमिकाएं एक सी हैं। विद्या बालन से कंपेरिजन सौभाग्य की बात है। साउथ की एक्ट्रेस पर बनी इस फिल्म में काम कर के उन्हें बहुत अच्छा लगा। बता दें, ऋचा चड्ढा की फिल्म शकीला का ट्रेलर कुछ वक्त पहले ही सामने आया है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि शकीला एक फेमस स्टार बन जाती है। वह असल में एक साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस होती है। वह 16 साल की उम्र में से ही काम करना शुरू कर देती है।
शकीला फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा पंकज त्रिपाठी भी हैं। फिल्म का निर्देशन निर्देशक इंद्रजीत लंकेश ने किया है। ये फिल्म एक्ट्रेस की मुश्किलों को बयां करती है। क्योंकि उसकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आता है जब उसे अपने ही परिवार के सदस्यों और फिल्म बिरादरी से बहुत आलोचना, अपमान और विश्वासघात का सामना करना पड़ता है।
इस फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही विद्या बालन से ऋचा चड्ढा की तुलना होने लगी है। विद्या की फिल्म The Dirty Picture साल 2011 में आई थी। फिल्म सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी। हालांकि इस फिल्म के निर्माताओं ने साफ़ किया था कि इस फ़िल्म कि कहानी पूरी तरह स्मिता पर आधारित नहीं है। लेकिन उन्ही की तरह और साउथ की हिरोइन्स जैसे नायलोन नलिनी और डिस्को शांती से भी प्रभावित है। विद्या की फिल्म द डर्टी पिक्चर को हिन्दी के अलावा तमिल और तेलगु में भी रिलीज किया गया था। फिल्म में विद्या के अलावा नसीरुद्दीन शाह और इमरान हाशमी भी दिखाई दिए थे।