‘कॉमेडी सर्कस 3’ में नजर आए पाकिस्तानी कॉमेडियन शकील सिद्दीकी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह अपने बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों को गुदगुदाने में सफल रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो को लेकर बात की है। कपिल ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपना नाम बनाया है और कई कॉमेडी शो में पार्ट लेकर लोगों को खूब हंसाया है। फिलहाल वह टीवी छोड़ ओटीटी पर कब्जा किए हुए हैं।
नेटफ्लिक्स पर उनके शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ने खूब धूम मचाई है। इसके दो सीजन आ चुके हैं और तीसरा जल्द आने वाला है। अब शकील सिद्दीकी ने यह दावा किया है कि कपिल के शो का कॉन्सेप्ट उनके पुराने शो की तरह है।
कपिल के शो को लेकर क्या बोले शकील
पाकिस्तानी हास्य अभिनेता और टेलीविजन एक्टर शकील सिद्दीकी का मानना है कि भारतीय कॉमेडी किंग ने उनके पुराने पाकिस्तानी शो ‘बन्नो तेरे अब्बा की ऊंची हवेली’ से प्रेरणा ली होगी। यूट्यूबर नादिर अली से बात करते हुए सिद्दीकी ने कहा, “मेरा एक शो था जिसका नाम था ‘बन्नो तेरे अब्बा की ऊंची हवेली’।
इस शो का कॉन्सेप्ट कपिल शर्मा शो से मिलता-जुलता था। मैं यह दावा नहीं कर रहा हूं कि उन्होंने मेरा कॉन्सेप्ट चुराया है, लेकिन उनका कॉन्सेप्ट मेरे शो से काफी मिलता-जुलता है। हालांकि, कपिल शर्मा एक बेहतरीन कलाकार हैं और उन्हें अपना काम पता है। वह मेरे साथ बहुत अच्छे हैं, वह मेरा बहुत सम्मान करते हैं।”
बता दें कि इससे पहले एक अन्य पाकिस्तानी कॉमेडियन ताबिश हाशमी ने यह दावा किया था कि कपिल शर्मा ने उमर शरीफ और अमानुल्लाह के कॉन्सेप्ट चुराए हैं, जब उन पर अपने शो ‘हंसना मना है’ के लिए भारतीय कॉमेडियन के कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगाया गया था। जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में ताबिश हाशमी ने कहा, “कपिल के शो में सेट पर दिल्ली को दिखाया गया है।
हमारा सेट लाहौर को दिखाता है और दोनों शहर एक जैसे हैं। मैं दोनों शहरों में गया हूं। दिल्ली लाहौर जैसी दिखती है और लाहौर दिल्ली जैसा दिखता है। यह उमर शरीफ का कॉन्सेप्ट है। यह अमानुल्लाह का कॉन्सेप्ट है। यह हमारा कॉन्सेप्ट है।”
CineGram: जब देवानंद ने माना करने लगे थे जीनत अमान से प्यार, राज कपूर के कारण टूटा था दिल
