बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। निर्देशक ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उनकी फिल्मों की एक खास पहचान शानदार सेट और अलग कहानी लोगों के सामने पेश करने की कला उन्हें बाकी निर्देशकों से अलग करती है।
संजय लीला भंसाली अलग-अलग वजहों से चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों फिल्ममेकर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज हीरा मंडी से एक बार फिर लोगों के दिलों को जीतने की तैयारी कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली की ये वेब सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘इंशाअल्लाह’ को लेकर बीते काफी समय से सुर्खियों में हैं।
संजय लीला भंसाली और सलमान खान काफी समय से साथ में फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। वहीं अब खबर आ रही हैं कि ‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान की जगह इस सुपरस्टार को दे दी गई है।
सलमान खान नहीं होंगे ‘इंशाअल्लाह’ का हिस्सा
‘इंशाअल्लाह’ जब पहले चर्चा में आई थी जो खबरें थीं कि सलमान खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में होंगी। इसके बाद चर्चा थी कि आलिया भट्ट, सलमान खान के साथ काम करेंगी। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी लेकिन साल 2019 में खबर आई कि सलमान खान यह फिल्म नहीं कर रहे हैं। भाईजान का भंसाली संग कुछ मनमुटाव के चलते ऐसा हुआ है।
वहीं मुंबई मिरर से बात करते हुए सलमान खान ने कहा था कि ‘वह संजय भंसाली को ‘खामोशी’ में काम करने से पहले से जानते हैं। हमने साथ में ‘हम दिल दे चुके सनम’ भी की है। इतना तो मैं कह सकता हूं कि वह अपनी फिल्म से गद्दारी नहीं करेंगे। मैं चाहता हूं कि वह अपने हिसाब से फिल्म बनाएं। मुझे पता है कि संजय के दिल में मेरे लिए कुछ नहीं बदला। भविष्य में कभी काम करेंगे।’
‘इंशाअल्लाह’ में होंगे शाहरुख खान
वहीं अब फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग इसी साल से शुरू हो सकती है। यानी भंसाली साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचेंगे। हालांकि अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भंसाली ने पिछले कुछ महीनों में शाहरुख खान से कई बार मुलाकात की है। बता दें कि इंशाअल्लाह के अलावा संजय लीला भंसाली अपनी एक और फिल्म ‘बैजू बावरा’ को लेकर भी चर्चा में हैं। बताते चलें कि भंसाली ने ‘खामोशी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘ब्लैक’, ‘गुजारिश’, ‘गोलियों की रासलीला-राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्में दीं हैं।