शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं। किंग खान की जवान साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। हाल ही में एटली कुमार द्वारा निर्देशित ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें शाहरुख खान का एक्शन, उनके अलग-अलग अवतार, नयनतारा और सान्या मल्होत्रा का बॉस लेडी लुक और दीपिका पादुकोण का कैमियो फैंस को काफी पसंद आया।
फिल्म का प्रीव्यू रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। 2 मिनट के इस वीडियो ने बवाल मचा दिया है। फैंस जमकर इसे शेयर कर रहे हैं और इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। साथ ही प्रीव्यू में दिखी शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी को भी काफी पसंद कर रहे हैं। अब हाल ही में शाहरुख ने नयनतारा के पति विग्नेश शिवन को अपनी पत्नी से सावधान रहने की चेतावनी दे डाली है।
विग्नेश शिवन ने की किया पोस्ट
दरअसल जवान का प्रीव्यू रिलीज होने के बाद विग्नेश शिवन ने अपनी पत्नी नयनतारा के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था और उन्होंने नयनतारा को जवान के लिए शुभकामनाएं दी थीं।
विग्रेश ने लिखा था कि ‘एटली पर कोई कैसे गर्व महसूस नहीं कर सकता है, जब वह अपने बॉलीवुड डेब्यू में इतना शानदार काम कर रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय लग रहे हैं। बहुत सारे प्रयास, धैर्य और कड़ी मेहनत। किंग शाहरुख खान के साथ अपना ड्रीम डेब्यू करने के लिए नयनतारा को बधाई। मेरे किंग अनिरुद्ध ने कमाल कर दिया। विजय सेतुपति सर वाह।’
शाहरुख खान ने दी नयनतारा के पति को चेतावनी
विग्नेश के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘विग्नेश शिवन आपके प्यार के लिए धन्यवाद। नयनतारा अद्भुत हैं, लेकिन, ओह मैं यह किसे बता रहा हूं। आप तो यह पहले से ही जानते हैं, लेकिन पतिदेव, सावधान रहें। उन्होंने ‘जवान’ के सेट पर बहुत सारे किक और पंच सीखे हैं।’
फिल्म ‘जवान’ की बात करें तो यह एटली के निर्देशन में बनी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।